बिहार:भारत की एकता व अखण्डता की गाथा पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत

अजय रंजन फ़ारबिसगंज(अररिया)

अमृत माहोत्सव के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर फ़ारबिसगंज के टेढ़ीमुशहरी स्थित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लोक संपर्क संचार ब्यूरो फिल्ड आउटरीच ब्यूरो दरभंगा इकाई के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ,क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी मिहिर झा ,प्रधानचार्य विक्रम कुमार,संकुल समन्वयक संजीव कुमार ,बीआरपी प्रवीण कुमार ,समाजसेवी सदानन्द मेहता ,दिलीप मेहता ,लक्ष्मी पासवान आदि मौजूद थे।कार्यक्रम के प्रथम दिन स्कूली छात्र छात्राओं के बीच चित्रकला, संवाद, सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमे सभी सफल प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भारत की संस्कृति को जानने समझने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम से लोगों को बहुत कुछ सीखने समझने का अवसर मिला है ।उन्होंने बताया कि भारत अनेकता में एकता व अखण्डता का प्रतीक है ।वही क्षेत्रीय अधिकारी मिहिर झा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्कूली छात्र छात्रा को देश की संस्कृति ,सभ्यता के साथ साथ हमारे देश को आजादी कैसे मिले इसकी जानकारी मिल सके हमारे आने वाले पीढ़ी स्वतंत्रता सेनानियों को भूल न जाए तथा देश के आजादी को उत्सव के तरह मनाने के लिए पूरे देश मे अमृत माहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व स्कूली छात्र छात्राओं सहित शिक्षकगण मौजूद थे।

फोटो कैप्शन
नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को किया प्रेरित।

छात्रों को पुरस्कृत करते विधायक विद्यासागर केशरी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:प्रभारी डीएम ने की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समीक्षात्मक बैठक

Sat Aug 28 , 2021
प्रभारी डीएम ने की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समीक्षात्मक बैठक अररिया संवाददाता अररिया।अनिल कुमार ठाकुर अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पं), अररिया द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित बिसमान कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 की पूर्व तैयारियों को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी […]

You May Like

advertisement