मंच पर दिखा एक्ट्रेस का संघर्ष, मुकाम पाने की झलकी जद्दोजहद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आज प्रयागराज की नाट्य संस्था ‘माध्यम’ द्वारा नाटक “एक्ट्रेस” का मंचन किया गया।
ग़ौरतलब है कि थिएटर आपके द्वार के अंतर्गत रंगालय एकेडमी प्रत्येक माह एक नाटक का मंचन बरेली में करेगी, जिस कड़ी में आज ये पहला नाटक हुआ है।
नाटक एक्ट्रेस मुंशी प्रेमचंद की एक मशहूर कहानी का नाट्य रूपांतर हैं।कहानी में महिला के संघर्षों को संवेदनशीलता के साथ दर्शको के सम्मुख प्रदर्शित किया गया। इस कहानी में लेखक ने मनुष्य के अंतर्निहित भावो को समाज मे बदलाव लाने के उद्देश्य से परिभाषित किया। मुंशी जी ने सामाजिक प्रतिष्ठा के मामले में विचारपूर्ण प्रेम को उजागर किया। व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सामाजिक स्थिरता के बीच कहानी एक्ट्रेस आज भी प्रासंगिक है।एक्ट्रेस एक युवती की कहानी है जो एक्टिंग में अपना कैरियर खोजती है और अपनी कला के बल पर जीने के सपने बुनती है लेकिन समाज के नियम और अन्य प्रतिरोधों के चलते उसे एक्टिंग छोड़ने की दिशा में कदम रखना पड़ता है। लेकिन साथ ही वह अपनी कला और स्वतंत्रता के बीच अपना वजूद कायम रखने में सफल होकर समाज को नारी की स्वतंत्रता और सम्मान की दिशा में परिवर्तित सोच रखने की प्रेरणा भी देती है।
लोक खुशहाली सभागार’ में हुए इस
नाटक में दिव्या शुक्ला, राहुल सेन, विपिन गौड़ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई। रिभु श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, विपिन राहुल का सहयोग रहा। निर्देशन विनय श्रीवास्तव का रहा।
इससे पूर्व डॉ. विनोद पागरानी, पवन सक्सेना, अनिल अग्रवाल, आशु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर रंग अभियान थिएटर आपके द्वार का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संयोजन शैलेन्द्र कुमार आजाद ने किया। शुभी, सुशील सक्सेना, हरिओम, अजय गौतम, राहुल, सचिन श्याम भारतीय का सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली की सहज गुलाटी ने मिस टीन इंडिया का जीता खिताब

Tue Jul 30 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : एक बार फिर से बरेली की बिटिया ने शहर का नाम रोशन किया है । सहज गुलाटी को MISS TEEN GRAND INDIA 2024 के टाइटल से नवाज़ा गया है । सहज गुलाटी मात्र 15 साल की हैं और अपने दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत […]

You May Like

Breaking News

advertisement