वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
जयराम कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सीनियर वुमन रग्बी कोचिंग कैंप का हुआ समापन।
कुरुक्षेत्र, 1 जुलाई : किसी भी खिलाड़ी को सही प्रशिक्षण मिले तो वह खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर अपने देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है। इसी उद्देश्य से देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय सीनियर वुमन रग्बी कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया था। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका एवं कैंप कॉर्डिनेटर बबीता शर्मा ने बताया कि इस कोचिंग कैंप में राज्य के विभिन्न जिलों से 27 छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए देश व प्रदेश के प्रख्यात खेल कोचों एवं प्रशिक्षकों से विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण लेते हुए सफलता के टिप्स हासिल किए। राष्ट्रीय सीनियर वुमन रग्बी कोचिंग कैंप के समापन अवसर पर हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव नरेंद्र मोर, कुरुक्षेत्र अध्यक्ष राधे श्याम, सचिव भगवानदास, अमन मलिक, मुनित, सुरेश, देवेन्द्र वत्स (हरियाणा रग्बी एसोसिएशन सदस्य) इत्यादि मौजूद रहे। समापन अवसर पर छात्रा खिलाड़ियों को सपोर्ट किट वितरित की तथा उन्हें सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर जयराम विद्यापीठ से रोहित कौशिक एवं महाविद्यालय प्राचार्या डा. सुदेश रावल जी ने खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। भगवानदास ने संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता एवं प्राचार्या का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अंजू अग्रवाल, सतबीर कौशिक, विनोद कौशिक एवं श्री राम निवास इत्यादि भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय सीनियर वुमन रग्बी कोचिंग कैंप के समापन पर खिलाड़ी, संस्था के पदाधिकारी, प्रशिक्षक एवं अन्य।