बिहार:शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव का आकस्मिक निधन शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति

शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव का आकस्मिक निधन शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज प्रखंड के लोकप्रिय शिक्षक व शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव तथा पूर्व संकुल समन्यवक 42 वर्षीय रुस्तम अली आज़ाद का गुरुवार देर रात्रि ईलाज के क्रम में निधन हो गया। वह ह्रदय संबंधित रोग से ग्रसित थे। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर गांव के रहने वाले थे। शनिवार सुबह लगभग नौ बजे उन्हें सुपर्दे-खाक किया जाएगा। शुक्रवार को उनके मौत की खबर पहुंचते ही फारबिसगंज सहित जिले भर के शिक्षकों और अधिकारियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फारबिसगंज मो अमीरुल्लाह, बीआरपी नवीन कर्ण, मुफ़्ती मो मुश्ताक ने संयुक्त रूप से कहा कि हमने केवल एक बेहतर शिक्षक ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन इंसान को भी खो दिया है। हमारी गहरी संवेदना दुखी परिवार के साथ है। इधर शिक्षक संघ से जुड़े नेता व शिक्षक की समस्याओं को लेकर हर पल रुस्तम अली के साथ रहने वाले संगठन के नेता विद्यानंद पासवान, नवीन कुमार ठाकुर, निर्भय केसरी, राकेश रंजन, रंजीत कुमार मंडल, प्रदीप शर्मा, कुमार रजनीश भारती, तहसीन आलम इत्यादि ने गहरा दुख प्रकट किया है। मौत की सूचना पर जिला भर के सैकड़ों विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों ने मौन धारण कर दुख प्रकट किया तो फारबिसगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला के प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन एवं विद्यालय परिवार ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने किया पुलिस के हवाले

Sat Aug 28 , 2021
मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने किया पुलिस के हवाले संवाददाता विक्रम कुमार कसबा थाना क्षेत्र के एनएच 57 के लीची बागान फल मंडी में एक महिला दुकानदार से मोबाइल छीनकर भाग रहे थे की इhसी क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर उसकी […]

You May Like

advertisement