अयोध्या: शासन की मंशा पर पानी फेर रहे अध्यापक छोटे-छोटे बच्चों को पीट-पीटकर कर रहे लहूलुहान जबकि योगी सरकार शिक्षा के प्रति है गंभीर

अयोध्या:——
शासन की मंशा पर पानी फेर रहे अध्यापक छोटे-छोटे बच्चों को पीट-पीटकर कर रहे लहूलुहान जबकि योगी सरकार शिक्षा के प्रति है
गंभीर मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
प्राथमिक विद्यालय में जहां एक तरफ बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था में सुधार कर सरकार प्रोत्साहन दे रही है वही कुछ अध्यापक बच्चों को तालिबानी तरीके से मारपीट रहे । इस पर सोने पर सुहागा तब हो गया जब एक महिला अध्यापक जो ममता की मूरत होती है उसके द्वारा मासूम छात्रा को बेशर्मी के साथ पीटा जाए तो किस पर जन का खून नहीं खोलेगा ।
ताजा मामला शिक्षा क्षेत्र तारुन अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मलावन का है जहां पर कक्षा दो की छात्रा श्रद्धा पुत्री राम यज्ञ पाल को शुक्रवार की सुबह विद्यालय में पहाड़ा पूछने के दौरान सहायक अध्यापक अरुण लता यादव द्वारा बेरहमी के साथ पीट दिया गया जहां बच्चों को शालीनता से और अपनत्व की भावना से पढ़ाया जाना था वही तालिबानी रवैया जब शिक्षक अपना रहे हैं तो बच्चों का भविष्य कहां जाएगा। एक शिक्षिका द्वारा जो जिम्मेदार नैतिक पद पर है यह सी अध्यापिका तो लगता है कि सेंट्रल गवर्नमेंट की कोई मंत्री हो । अध्यापिका द्वारा जब बच्चे कीपिटाई कर दी गई तो इसकी शिकायत रोती बिलखती श्रद्धा अपने घर पहुंचकर परिजनों को बताया जानकारी होते अर्जुन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया परंतु तब तक विद्यालय बंद हो चुका था । वही श्रद्धा ने बताया कि अध्यापकों द्वारा कुर्सी पर बैठने के बाद दूसरी कुर्सी लगाकर उस पर पांव रखकर बच्चों को पढ़ाया जाता है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो एवं प्रयास संस्था द्वारा प्रथम नशा मुक्ति शिविर आयोजित

Sat Oct 9 , 2021
हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष 9416191877 नशा छोड़ चुके अजय कुमार को किया सम्मानित।नशे में ग्रस्त व्यक्ति के साथ करें सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार – राजेश कुमार डीएसपी। कुरुक्षेत्र : गुरुद्वारा सिंह सभा पिपली में प्रयास संस्था द्वारा एक दिवसीय नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का […]

You May Like

Breaking News

advertisement