बिहार:फिल्मी अंदाज से हवा में उछला टेम्पू और कार, चपेट में आया साइकिल सवार

फिल्मी अंदाज से हवा में उछला टेम्पू और कार, चपेट में आया साइकिल सवार

बिना नम्बर के आर्मी लिखा कार में अंग्रेजी शराब मौजूद

सिमराहा (अररिया) संवाददाता

सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोरिया सोनापुर गांव के बरदाहा लाइन चौक पर शुक्रवार शाम एक ही दिशा में जा रही दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। अररिया से फारबिसगंज जाने वाली एन एच 57 हाईवे सड़क पर थाना क्षेत्र के ही मानिकपुर गांव निवासी विनोद कुमार ब्लू रंग के ओटो संख्या बीआर 11 जीबी 7660 खड़ी थी। चालक ओटो पर ही बैठा था और उनके साथ का एक आदमी चौक पर खरीदारी करने गया था। इस बीच बिना नम्बर के लाल रंग की नई कार तेज गति से आकर ओटो को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था की दोनों गाड़ी हवा में उड़ कर लोहे की रेलिंग को पार कर ग्रामीण वाली सड़क पर आ गिरा। लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि हवा में पाँच फिट ऊपर उछल कर कलाबाजियां करते हुए बीस फिट दूर जाकर खड़ी हो गई। फिल्मी अंदाज में घटित इस घटना क्रम में सड़क किनारे खड़े बोकड़ा गांव निवासी साइकिल सवार मो अलीम भी चपेट में आ गया। साइकिल सवार एवं ओटो चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। मगर खतरे से बाहर बताया जा रहा है। जबकि नशे में धुत दरभंगा निवासी कार चालक भुवन कुमार की स्थिति सामान्य है। कार पर नम्बर नहीं है मगर सीसे पर लाल रंग से आर्मी लिखा है। पूछे जाने पर चालक ने बताया कि वह सिल्लीगुड़ी से अपना घर दरभंगा जा रहा था। उनके गाड़ी में ड्राइवर वाली सीट के बगल में अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग का बड़ा बोतल भी रखा हुआ है। मौके पर थाना के दारोगा महेश कुमार ने गाड़ी और चालक को अपने कब्जे में लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:समाज के आखिरी व्यक्ति के टीकाकृत होने तक हमें जारी रखना होगा अपना प्रयास : जिलाधिकारी

Fri Oct 29 , 2021
समाज के आखिरी व्यक्ति के टीकाकृत होने तक हमें जारी रखना होगा अपना प्रयास : जिलाधिकारीटीकाकरण अभियान की उपलब्धि संतोषजनक, संबंधित सभी अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्रवंचितों को टीका लगाने के लिये संचालित अभियान में 74 हजार से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण अररिया संवाददाता जिले में गुरुवार को […]

You May Like

advertisement