विषय दीपक पांडे के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकाल को काले दिवस के रूप में मनाया

लाल कुआं

विषय दीपक पांडे के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकाल को काले दिवस के रूप में मनाया

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले दिवस के रूप में मनाया भाजपा के 4 साल के कार्यो को

लालकुआं में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय के सामने और तहसील भवन के सामने भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक अराजकता के चार वर्ष पूर्ण होने पर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में काला दिवस मनाया गया और भाजपा जनहित विरोधी नारे लगाकर,जनगीतों एवम पदयात्राओं व धरने के माध्यम से प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।इस अवसर पर लालकुंआ विधानसभा मैं आप वरिष्ठ नेता दीपक पांडे के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ इसमें भाजपा के द्वारा बीते 4 साल मैं जनता तक कोई भी विकास कार्य सीधे नहीं पहुँचा और अपने अकुशल नेतृत्व को 4 साल पश्चात इन्होंने. फिर उसी जगह वापसी करा कर जनता के पूरे 4 साल बर्बाद कर दिए दीपक पांडे ने कहा ना ही किसी को शिक्षा का लाभ मिला ना स्वास्थ्य का ना बिजली का ना पानी का ना कोई महिलाओं के लिए कार्य हुए इस सरकार ने छोटे से राज्य में केवल दो अस्थाई राजधानियां बनाकर और भी जनता के पैसे को बर्बाद किया है जनता जब जनसमस्याओं की मांग को लेकर मांग पर सड़क पर उतरती है तो उनके ऊपर लाठी चार्ज, वाटर कैनन का यूज़ करके और झूठे मुकदमे लगा कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है इस कार्यक्रम में उपस्थित संगठन मंत्री सुरेश जोशी ,सर्किल इंचार्ज ओमपाल कश्यप ,सर्किल इंचार्ज हरीश कोटलिया ,सर्किल इंचार्ज देवेंद्र कार्की ,जगदीश कार्की,लालसिंह चौहान ,भोला जोशी नूर हसन ,राजेश , मंगल राय, मनु धामी,नारायण सिंह,लियाकत अली,सूरज जोशी,मुकेश कश्यप, गुड्डू भाई,मयंक राय आदि शामिल थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: तीरथ कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले,

Thu Mar 18 , 2021
उत्तराखंड: तीरथ कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक तीरथ कैबिनेट की दूसरी बैठक समाप्त हो गई है जिसमें इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लगी मुहरकैबिनेट में 5 प्रस्ताव आये….1 – हरिद्वार में कुंभ दिव्या भव्य हो, हेतु मेला अधिकारी के प्रस्ताव पर नए प्रस्तावित क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास […]

You May Like

advertisement