त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021की मतगणना 2 मई 2021 को होगी

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021की मतगणना 2 मई 2021 को होगी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ 25 अप्रैल– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/रिटर्निंग आफिसर, सदस्य, जिला पंचायत, आजमगढ़, नरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सदस्य, जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु मतदान दिनाॅंक 19 अप्रैल 2021 को समाप्त हो चुका है। अब इसकी मतगणना जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर चिन्हित मतगणना केन्द्रों पर एक साथ दिनाॅंक 02 मई 2021 को प्रारंभ होकर कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न होगी। यह मतगणना न्याय पंचायतवार होनी है। एक न्याय पंचायत में 04 मतगणना टेबुलों की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने समस्त सदस्य, जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूचित किया है अपने-अपने जिला पंचायत वार्ड में स्थित प्रत्येक न्याय पंचायत हेतु गणना अभिकर्ता पास (अधिकतम प्रति न्याय पंचायत 04 मतगणना अभिकर्ता पास) हेतु नियत प्रारूप प्रपत्र-42 को अपने-अपने नामांकन कक्षों से प्राप्त कर लें तथा गणना अभिकर्ता की 02 फोटो एवं एक पहचान पत्र के साथ सूचना भरकर कलेक्ट्रेट, आजमगढ़ स्थित कक्ष संख्या 31, न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) में वार्ड संख्या 1 से 13 तक, कक्ष संख्या 32, न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी में वार्ड संख्या 14 से 23 तक, कक्ष संख्या 33, प्रथम तल, न्यायालय उपजिलाधिकारी सगड़ी (न्यायिक) में वार्ड संख्या 24 से 35 तक, कक्ष संख्या 53, द्वितीय तल, न्यायालय अतिरिक्त अधिकारी तृतीय में वार्ड संख्या 36 से 46 तक, कक्ष संख्या 52 द्वितीय तल, न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर (न्यायिक) मे वार्ड संख्या 47 से 58 तक, कक्ष संख्या 51 द्वितीय तल, महानिरीक्षक स्टांप एवं पंजीयन मे वार्ड संख्या 59 से 68 तक, कक्ष संख्या 50 द्वितीय तल, न्यायालय उपजिलाधिकारी सगड़ी मे वार्ड संख्या 69 से 76 तक तथा कक्ष संख्या 42 द्वितीय तल, न्यायालय उपसंचालक चकबंदी, में वार्ड संख्या 77 से 84 तक के प्रत्याशी अपने सहायक रिटर्निंग आफिसर के पास शीघ्र जमा करवा दें, ताकि समय से पास निर्गत किया जा सके।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निजी चिकित्सकों के नाम व कोरोना हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया

Sun Apr 25 , 2021
निजी चिकित्सकों के नाम व कोरोना हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ 25 अप्रैल– कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत वर्तमान समय में अस्पतालों में ओपीडी बंद है, केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया कि आईएमए की तरफ से […]

You May Like

advertisement