फिरोजपुर 22 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
फिरोजपुर मंडल को दिनांक 22 जून, 2024 को रेल मदद पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि ट्रेन संख्या-04651 (जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस) जो जयनगर से अमृतसर आ रही है, में दो नाबालिग लडकियाँ घर से भाग गई है और स्लीपर कोच में सफर कर रही है I वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, फिरोजपुर ने सीआईटी श्री सुनील सलवान जिनकी ड्यूटी ट्रेन में थी को लड़कियों को ढूंढने के लिए कहा I उनके द्वारा स्लीपर कोच में खोजने के दौरान ट्रेन में दो नाबालिग लडकियाँ बिना टिकट यात्रा करते हुए पाई गई। श्री सुनील सलवान ने चतुराईपूर्वक लडकियों से पूछताछ की और उन्होंने बताया कि वे घर से भाग आई है। लडकियां किसी ग़लत हाथ में न पड़ जाए, इस आशंका से श्री सुनील सलवान ने अविलम्ब रेलवे सुरक्षा बल,अंबाला कैंट को सूचित किया। ट्रेन के अम्बाला कैंट पहुँचने के बाद, लड़कियों को उनके माता-पिता से मिलाने के लिए अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया। श्री सुनील सलवान (सीआईटी) व वाणिज्य नियंत्रण टीम ने इन लड़कियों को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए सभी को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।