बिहार : नवोदय ओपन क्विज प्रतियोगिता 2022 मैं अव्वल आए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

नवोदय ओपन क्विज प्रतियोगिता 2022 मैं अव्वल आए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

अररिया
स्थानीय ए.डी.बी. चौक, अररिया स्थित नवोदय कोचिंग सेंटर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आयोजित पूर्वाभ्यास हेतु ओपन क्विज प्रतियोगिता परीक्षा करवाया गया।
इस परीक्षा में बिहार राज्य के कुल 563 बच्चे सम्मिलित हुए।
जिसमें अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल ,मधेपुरा किशनगंज, खगड़िया ,समस्तीपुर ,मुजफ्फरपुर, बेतिया, मधुबनी, मुंगेर, लक्खीसराय इत्यादि के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल घोषित छात्र-छात्राओं को
साईकिल, पंखा, घड़ी, डिक्शनरी, औजार बॉक्स, बॉल पेन इत्यादि से पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार (बि.प्र.से ) डी. पी. ओ (शिक्षा) अररिया तथा कोचिंग सेंटर के प्राचार्य श्री नदीम अहमद सहित कोचिंग के शिक्षक मिथिलेश कुमार , अकबाल अहमद, जैदअहमद,शाहबाज अहमद, सतीश कुमार, विक्रान्त कुमार, विजय कुमार विकाश कुमार, राहुल कुमार , मौलाना उमर , आयशा खातून, प्रफुल्ल कुमार, सुभाषकुमार ने बारी बारी से बच्चों को पुरस्कृत किया।
पुरस्कार पाने वालों में प्रथम दिव्यम कुमार रानीगंज से, द्वितीय आशिया इमरान ,पूर्णिया से , तृतीय ललन कुमार सिकटी से
तीनों को साईकिल पुरस्कार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीन कुमार द्वारा दिया गया । चतुर्थ प्रियांश, पूर्णिया को सीलिंग पंखा, पांचवा पुरस्कार श्रुति कुमारी फारबिसगंज को हाथ घड़ी ,छठा* से पच्चीसवां पुरस्कार दीवार घड़ी
छब्बीसवां से पचासवां पुरस्कर डिक्शनरी एकावनवां से साठवां पुरस्कार औजार बॉक्स ।
इकसठ से अस्सीवां बॉल पेन देकर पुरस्कृत किया गया। नवोदय कोचिंग सेंटर के प्राचार्य श्री नदीम अहमद ने बताया कि इस तरह का प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है।
अररिया फोटो नंबर एक 1 बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण करते हुए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दूसरे स्ट्रे वैकेंसी राउंड में 3 विद्यार्थियों को मिला दाखिला

Fri Apr 22 , 2022
दूसरे स्ट्रे वैकेंसी राउंड में 3 विद्यार्थियों को मिला दाखिला। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल व श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज में एमडी की खाली 11 सीटों के लिए शुक्रवार को दूसरे स्ट्रे वैकेंसी राउंड में मेरिट सूची के […]

You May Like

advertisement