चार धाम 2021:-त्रीमुंडिया मेले और पूजा के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की परम्परा शुरू।

चार धाम 2021:-त्रीमुंडिया मेले और पूजा के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की परम्परा शुरू।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

चमोली:करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र  चारधाम के कपाट खोलने को लेकर जहां सरकार ने पूरी तैयारियां की है वही देवस्थानम बोर्ड ने भी चारों धामों के कपाट खुलने को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है चारों धामों में से बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को ब्रह्ममुहूर्त 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे।
इस बार कोरोना के चलते तीरथ सरकार ने फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित की है पर मंदिर के कपाट अपने तय समय पर ही खुलेंगे और चारों धामों में पूजा पाठ विधि-विधान और उसी नियमानुसार होगा जैसे पहले होते आ रहा है।
शनिवार को भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने की परंपराएं शुरू हो गई हैं। जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में सूक्ष्म रूप से त्रीमुंडिया मेले का आयोजन किया गया जिसमें गुड़ और चावल का भोग लगाया गया। प्रातकाल में सबसे पहले वीर त्रीमुंडिया का अभिषेक किया गया। दोपहर बाद सभी हक-हकूकधारियों ने दुर्गा जी के आलम के साथ वीर त्रीमुंडिया की पूजा की। इस दौरान भगवान बदरी विशाल की यात्रा में कोई रुकावट ना हो साथ ही देश से कोरोना खत्म हो जाये इसकी भी प्रार्थना वीर त्रीमुंडिया से की की गई।
हर वर्ष कपाट खुलने के 11 दिन पूर्व जोशीमठ नरसिंह मंदिर में त्रीमुंडिया मेले का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जाता था जिसमें लगभग 25000 श्रद्धालु शामिल होते थे. लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते सुक्ष्म शुरू से ही मेले को संपन्न किया गया।
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि मेले में भीड़ न हो इसलिए सूक्ष्म रूप से ही मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार से अब भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की सभी परंपराएं शुरू हो गई हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर विधायक श्री राजकुमार ठुकराल पर चली गोली मिस होने से बची जान

Sun May 9 , 2021
रुद्रपुर विधायक श्री राजकुमार ठुकराल पर चली गोली मिस होने से बची जानरुद्रपुर: शहर की पाॅश कालौनी एलाइंस के गेट पर कारो की टक्कर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।आवेश में आए युवक ने पहले बीच बचाव कर रहे विधायक राजकुमार ठुकरा ल पर फायर किया जो मिस […]

You May Like

advertisement