आज़मगढ़:अतरौलिया के ग्राम प्रधानों को भी दिया गया प्रशिक्षण, प्रशिक्षण को लेकर प्रधानों में रहा उत्साह

अतरौलिया के ग्राम प्रधानों को भी दिया गया प्रशिक्षण, प्रशिक्षण को लेकर प्रधानों में रहा उत्साह
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
बुढ़नपुर आजमगढ़ बता दे कि अतरौलिया ब्लॉक में भी अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडिओ राम बेलास ने किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अरविंद यादव के साथ ही सभी मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे। कोविड फोटोकॉल के तहत आयोजित प्रशिक्षण को लेकर ग्राम प्रधानों में अत्यधिक उत्साह रहा। ग्राम प्रधानों को कोविड से बचाव के लिए मास्क भी दिया गया। इसके अलावा प्रतिभागियों में संदर्भ साहित्य एवं प्रशिक्षण सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिडिओ रामबेलास और संचालन एडीओ अरविंद यादव ने किया। सत्र का शुभारंभ मास्टर ट्रेनर फनेंद्र पाठक ने पंचायती राज व्यवस्था विषय से प्रारंभ किया। इसके बाद मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने जीपीडीपी के बारे में चर्चा किया। जबकि मास्टर ट्रेनर रामस्वरूप आजाद ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के बारे में बताया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रयुक्त वीडियो फिल्म के बाद मास्टर प्रशिक्षकों ने चर्चा के माध्यम से वीडियो संदेश को सहज व सरल बनाया।
प्रशिक्षण के दूसरे तकनीकी सत्र के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक मनोज बिंद ने प्रतिभागियों को वित्त आयोग, ई ग्राम स्वराज, व पीएफएमएस के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह प्रबंधक डॉ दीपक सिंह ने प्रशिक्षक एवं समन्वयक के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन किया। प्रशिक्षण सत्र में महिला प्रधानों ने भी सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिभागियों के लिए बैठने, जनरेटर, भोजन, जलपान की भी व्यवस्था रही इसकी सभी प्रतिभागियों ने सराहना की। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के वरिष्ठ फैकल्टी एवं प्रबंधक डॉ दीपक सिंह ने कुशलता पूर्वक संचालन करते हुए प्रशिक्षण संपन्न कराया।
वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट , खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभाओं को जीतेगी भाजपा -सुरेश राणा

Sun Sep 19 , 2021
आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभाओं को जीतेगी भाजपा, प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी जो कहते हैं वो करते भी है-सुरेश राणा गन्ना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा जनपद प्रभारी आजमगढ़विवेक जायसवाल की रिपोर्टजिले की सीमा पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत अतरौलिया आजमगढ़ उत्तर प्रदेश […]

You May Like

advertisement