अजमेर:ख़्वाजा साहब की दरगाह में आने जाने वाले जायरीन परेशान लपका गिरोह सक्रिय

अज़मेर VV NEWS
लपका गिरोह सक्रिय हुआ दरगाह क्षेत्र में

ख़्वाजा साहब की दरगाह में आने जाने वाले जायरीन को परेशान करता है लपका गिरोह

तारागढ़ , सरवाड़ दरगाह ,पुष्कर ले जाने के लिए परेशान किया जाता है।

अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में ज़ियारत करने हज़ारों जायरीन प्रतिदिन आते जाते है
दरगाह में आने वाले जायरीनों को अवैध तरीक़े से गाड़िया चलाने वाले लोग कमीशन के लिए परेशान करते हैं उन्हें बहुत कम रेट पर तारागढ़ , सरवाड़ ,पुष्कर , ले जाने के बहाने जायरीनों को लुटा जाता हैं

दरगाह बाजार , नला बाज़ार ,पन्नी ग्राम चोक ,डिग्गी बाज़ार , कमानी गेट , अंदर कोट , धान मंडी ,दिल्ली गेट ,तक लपका गिरोह सक्रिय है ।

दरगाह में आने जाने वाले जायरीनों को बेवज़ह परेशान करते हैं इनकी आड़ में जेब तराश गिरोह सक्रिय रहता हैं लपका गिरोह के लोग जैसे ही जायरीन से बातचीत करते है मौका देखकर जेबतराश गिरोह अपना काम कर देता हैं दरगाह के आसपास करीब रोज लपका गिरोह के 20 , 30 लोग सक्रिय रहते है
दरगाह थाने में प्रतिदिन जेब तराशी का शिकार हुए ज़ायरीन
शिकायत दर्ज कराते हैं
दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया की जायरीन को लपकों द्वारा परेशान करने की सूचना मिलने पर अब तक 11 लपकों के खिलाफ राजस्थान पर्यटन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
लपके पहले तो मान मनोव्वल करते लेकिन जब कोई जायरीन नहीं मानता तो उसे परेशान करते यहां तक कि उन्हें कष्ट देने तक पर उतर आते। जिससे यहां आने वाले जायरीन गलत मैसेज लेकर जाते थे। इसी को ध्यान में रखकर कार्रवाई की गई है साथ ही आगामी दिनों में भी एेसे लपकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
फौजदार ने साफ कहा कि दरगाह क्षेत्र से ऐसे लपकों ओर जेब तराश गिरोह को पूरी तरह से सफाया किया जाएगा
हर रोज दरगाह थाने में 5 या 6 मोबाइल चोरी की धटना आती रही हैं
लगातार हमारी टीम द्वारा कार्यवाही करने से संख्या काफी कम हो गई वरना 20 से 30 जेबतराश मोबाईल चोरी की धटना होती थी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:चीनी मिल सठियांव के 6वें पेराई सत्र का शुभारंभ

Mon Dec 6 , 2021
आजमगढ़ 05 दिसंबर– चीनी मिल सठियांव के 6वें पेराई सत्र का शुभारंभ रविवार को सभापति/ जिलाधिकारी राजेश कुमार, प्रधान प्रबंधक लालता प्रसाद सोनकर ने हवन-पूजन व आरती के बाद मिल का बटन दबाकर किया। इसी के साथ ही मिल गेट के क्रय केन्द्र का उद्घाटन कर सबसे पहले गन्ना लेकर […]

You May Like

advertisement