उत्तराखंड:कोरोना संक्रमण में मारे गए करीब 400 लोगो की लावारिस अस्थियों को आज हरिद्वार के सती घाट पर पूरे विधिविधान के साथ गंगा में विर्सजित किया

प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

कोरोना से मारे गए करीब 400 लोगों की लावारिश अस्थियों को आज हरिद्वार के सती घाट पर पूरे विधिविधान के साथ गंगा में विसर्जित किया गया ,कोरोना संक्रमण के चलते मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के बाद उनके परिजन डर के चलते उनकी अस्थियों को भी लेकर नही गए जिसके चलते उनकी अस्थियां विभिन्न शमशान घाटों पर लावारिश पड़ी हुई थी ऐसे ही करीब 400 लोगों की अस्थियों को श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर के स्वामी राजेश्वरनन्द महाराज ने अपने अनुयायियों के साथ दिल्ली के विभिन्न शमशान घाटों से एकत्र किया और उनकी मुक्ति के लिए सभी को लेकर अपने हरिद्वार के कैलाश गली आश्रम में लाये जहा पर भजन कीर्तन करने के बाद सभी अस्थियों को सती घाट कनखल ले के आये जहां पर सभी अस्थियों को मा गंगा ने विसर्जित किया गया, सभी अस्थियों का विसर्जन ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद स्वामी राजेश्वरानंद ने मा गंगा में किया,स्वामी राजेश्वरनन्द ने संकल्प लिया है कि कोरोना संक्रमण के रहते कोरोना पीड़ितों की सेवा का कार्य करते रेहेंगे और उन्होंने कोरोना पीड़ितों की लावारिश अस्थियों के विसर्जन के कार्य को भी जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है , आपको बता दे कि स्वामी राजेश्वरनन्द महाराज कोरोना पीड़ितों की सेवा करते हुए खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और वे कोरोना की जंग जीतने के बाद फिर से कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुट गए है ,इस कार्य मे स्वामी जी के अनुयायियों ने भी आगे आकर कार्य किया है ।स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि कोरोना नामक जो राक्षस है वह पूरे विश्व पर छाया हुआ है और काल का ग्रास बनाना चाहता है लोग भयभीत है यह अपने परिजनों को पहले श्मशान घाट तक छोड़ते थे लेकिन अब वहां तक भी नहीं छोड़ रहे हैं तो कोरोना से संक्रमित है हमने कई लोगों का अंतिम संस्कार किया और उसके बाद हमने जब देखा कि वहां पर लोग जिनको फुल कहते हैं अस्थि अवशेष वह काफी पड़े हुए हैं तो कोरोना के संक्रमण से जिन लोगों का देहांत हो चुका है उन लोगों के लगभग 400 लोगों की अस्थियो को दिल्ली के विभिन्न श्मशान घाटों से आज हम अपने कैलाश गली हरिद्वार श्री राज माता आश्रम में लाकर वहां पर थोड़ी देर भजन करने के बाद इनको कनखल सती घाट पर विसर्जित करने के लिए लाये ,जो हमारा ट्रेडीशन है जो परंपराएं हैं सनातन धर्म की उनके अनुसार ब्राह्मणों ने यहां पर आकर पूजा पाठ करवाया और हमने इन अस्थियों को विसर्जित किया,न किसी का सहयोग मिला और हम सहयोग की इच्छा भी नहीं रखते आप लोगों का सहयोग मिला है न, अगर हिंदुस्तान में हर आदमी यह सोच ले कि मेरे को न अपने सर पर करना है तो किसी चीज की कमी नहीं है ,अस्थि विसर्जन के पीछे जो मेन कारण है वैज्ञानिक तथ्य साइंटिफिक रीजन है इसमें हमारी हड्डियों में जो पोस्टिक तत्व होते हैं जो भी मिनरल्स कहेंगे वह इस जल के माध्यम से हमारी कृषि को कृषि प्रधान देश में कृषि को सहयोग देंगे और हमारे को अच्छी फसल मिलेगी ,मैं आप सबके माध्यम से यह मैसेज दे रहा हूं कि कहीं पर भी किसी की कोरोना से डेथ हो गई हो मैं उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हूं और कोई आदमी भी किसी के पास ऐसी कोई अस्थि अवशेष हो जिनको फुल कहते हैं वह बाइज्जत सनातन धर्म की विधि के अनुसार मैं सती घाट पर लाकर विसर्जित करने के लिए हमेशा तैयार हूं यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:रुड़की के लक्सर के खानपुर ब्रहमपुर गांव में 1 सप्ताह बाद आज फिर फूटा कोरोना बम

Wed May 26 , 2021
रुड़की गांव में आज फिर 7 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना संक्रमित। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग प्रशासन में मचा हड़कंप। 19 मई को 104 लोगों के लिए गए थे सैंपल। 50 लोगों के सैंपल में से गांव के 11लोग पाए गए थे संक्रमित। आज फिर इसी गांव के […]

You May Like

Breaking News

advertisement