आज़मगढ़: प्रधान की दबंगई को लेकर पीडिता ने जिलाधिकारी से लगाईं न्याय की गुहार

पीडिता श्रीमती सविता देवी पत्नी मुरारी राम ग्रामसभा हलुवाडीह, विकासखण्ड-पल्हनी, तहसील सदर, जनपद आजमगढ़ की सरकारी सस्ते गल्ले की उचित दर विक्रेता हूँ। मेरे परिवार में मेरे ससुर स्व० रामजीत राम के नाम से 20 वर्ष पूर्व से स०स० गल्ले की दुकान थी। दिनांक 21 जून, 2023 को उनकी मृत्यु हो गयी । मृत्यु के उपरान्त मृतक आश्रित में मेरे नाम से 01 सितम्बर, 2023 को दुकान का लाइसेंस मिला। जून, 2023 से सितम्बर, 2023 तक मेरी दुकान ऊँचागाँव की उ०८० विक्रेता श्रीमती अमिता सिंह के यहाँ सम्बद्ध रही। मेरा लाइसेंस मिलने के उपरान्त अक्टूबर, 2023 का खाद्यान्न बॉटने के लिये मुझे मिला। मैं खाद्यान्न बॉटना प्रारम्भ की तो मेरे गाँव के प्रधान श्रीमती शशिकला गुप्ता के पति श्री रामसुन्दर गुप्ता मेरी दुकान पर पहुँचकर मनमाने ढंग से खाद्यान्न को लुटवा दिये जिससे मेरा खाद्यान्न कम हो गया व हम लोग गरीब हरिजन (चमार) जाति के होने के नाते कुछ बोल नहीं पाये । अगले माह नवम्बर, 2023 में वितरण के समय प्रधान पुनः 16-11-2023 को वितरण के समय मेरे दुकान पर आ गये और कहने लगे कि तुम्हारा स्टाक कम है। मैं जाँच कराऊँगा, वितरण नहीं करने दूँगा। मेरे पति श्री मुरारी राम कुछ समझ पाते कि मेरे पति को मारने लगे व मेरी 20,000/- (बीस हजार रूपये) की मोबाइल छीनकर रोड पर पटक दिये जिससे मेरी मोबाइल टूट गयी व जाति सूचक भद्दी-भददी गालियों देते हुए मेरा कुछ खाद्यान्न भी नुकसान कर दिये । मौके पर 112 न० पुलिस आ गयी, दोनों पक्ष को लेकर थाने में बन्द की । प्रधान दबंग व्यक्त्ति है। उनके दबाव में आकर थाने पर समझौता हुआ । थानाध्यक्ष महोदय कहे कि अब प्रधान तुम्हारी दुकान पर नहीं जायेगें ।

दिनांक 17-11-2023 को पुनः प्रधानपति श्री रामसुन्दर गुप्ता मेरे दुकान पर आ गये, समझौता के बाद भी पूर्ति निरीक्षक महोदय को बुलाकर मनमाने ढंग से जाँच करवाये व मुझसे बलपूर्वक दस्तखत करवाकर विभागीय कार्यवाही की गयी व मेरे नाम से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज भी करा दी गयी है ।

उक्त कृत्य को देखते हुए मेरे ऊपर रहम करें व उपरोक्त पर उचित एवं आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: युवा पत्रकार के माँ की लंबी बीमारी से हुई मौत

Tue Nov 21 , 2023
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बड़ागांव निवासी समाजसेवी युवा पत्रकार अजय प्रकाश यादव के बयोबृद्ध पिता हजारी प्रसाद यादव का देहावसान हो गया है। नब्बे वर्षीय पत्रकार श्री यादव जी के पिता पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज बनारस के एक निजी अस्पताल में […]

You May Like

advertisement