जालौन:पट्टे की जमीन पर कब्जा को लेकर पीड़ित ने की शिकायत

जालौन : कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम बस्ती निबासी बृज किशोर पुत्र राम भरोसे ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम सभा द्वारा दिनांक 22 मार्च 1994 में गाटा संख्या 258 में 0.02 डिसमिल का आवासीय पट्टा मेरा स्वीकृत हुआ था जिस पर सरकार द्वारा प्रदत्त इंद्रा आवास से प्राप्त धन राशि से एक कमरा का निर्माण कराया था शेष हिस्से में टीन सैट डाल दिया था रोजी रोटी के लिए मै जयपुर चला गया था इसी दरम्यान रजवेश निरंजन पुत्र चित्तर सिंह ने जबरन ताकत के वल पर मेरे पट्टे पर कब्जा कर लिया है सूचना पर मैने दिनांक 15 मई 2021 को एस डी एम व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40016521004961 दर्ज कराई थी लेकिन दबंग से आज तक कब्जा मुक्त नहीं कराया गया अगर दबंग व्यक्ति से कब्जा नहीं हटाया जाता है तो दिनांक 26 जून 2021 को आपके परिसर में धरना प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन के लिए मजबूर हो जाऊंगा।
रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कोंच फ़िल्म फेस्टिवल मे खास आकर्षण होंगे वृद्धाश्रम के वृद्ध

Fri Jun 25 , 2021
बेटी की जोड़िया भी फेस्टिवल मे मचाएंगी धमाल देश के विभिन्न शहरो से लोग कर रहे बढ़चढ़ कर भागीदारी कोंच (जालौन) “दिल तो बच्चा है जी” यह कहावत 5 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में वृद्धाश्रम के वृद्ध भी अपने सुरों और डांस आदि प्रतिभा […]

You May Like

advertisement