अयोध्या :जनपद के थाना तारुन के उपनरीक्षक पर पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप

अयोध्या :—–
जनपद के थाना तारुन के उपनरीक्षक पर पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
जिले से बड़ी खबर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा नारी सशक्तिकरण अभियान तारुन थाने के लिए महज दिखावा, साबित हो रहा सरकार की मंशा पर जिले की पुलिस पानीफेर रही ,थाना तारुन के फतेहपुर कमासिन मोती मिश्र का पुरवा निवासी बीएससी की छात्रा साक्षी पुत्री राम नायक मिश्र ने तारुन पुलिस के उपनिरीक्षक सुनील कुमार पर लगाया शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप महिला आयोग सहित अधिकारियों को भेजे गए शिकायत पत्र पर अभी तक कार्यवाही ना होने से पीड़ित परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है पीड़िता का आरोप गांव के ही दबंग राजेश कुमार पुत्र उमाशंकर से थाने के दरोगा सुनील कुमार ने मिल मिलाकर बिना घर के अभिभावक को बताए पीड़िता को जबरिया गाड़ी में बैठा कर थाने तक जबरन ले गये। पीड़िता का दोष पुलिस द्वारा जबरिया कब्जा कराई जा रही पीड़िता की पुश्तैनी मकान की जमीन के बाबत जानकारी लेने मात्र से क्रोधित हो उप निरीक्षक द्वारा पीड़िता का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप पीड़िता ने लगाया है। पीड़िता के पिता राम नायक द्वारा फोन पर क्षेत्राधिकारी बीकापुर सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत पर मामले का हुआ संज्ञान पीड़िता को थाने से छोड़ा गया पीड़िता के पिता राम नायक मिश्र का आरोप विवादित जमीन को हल्का लेखपाल की रिपोर्ट में ग्रामीणों ने पीड़ित परिजन का बताया जाने के बावजूद थाना तारुन पुलिस द्वारा दबंग राजेश कुमार से मिलकर जेसीबी चलवाए जाने हेतू दबंगई करवाने में सहयोग का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता राम नायक का आरोप महिला आयोग सहित कई अधिकारियो को शिकायत पत्र देने के बावजूद अभी तक उसका कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी जिससे पूरा परिवार सकते में है , पीड़ित परिवार ने मीडिया के समक्ष कार्यवाही करवाए जाने हेतू न्याय की गुहार लगाई है कौन अधिकारी करेगा न्याय कब तक मिलेगा पीड़ित परिवार को न्याय क्या आरोपीगणों पर हो सकेगी कोई ठोस कारवाई या सरकार के दावे खोखले साबित होते रहेंगे या भगवान भरोसे ही चलता रहेगा पीड़ित दरबदर ठोकरें खाते नजर आते रहे जाने उन्हीं की जुबानी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा पीड़ित पहुंचा एसपी दरबार

Wed Oct 13 , 2021
जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा पीड़ित पहुंचा एसपी दरबार आजमगढ़। जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र के भोरमपुर अहियाई गांव के बीडीसी ने चुनावी रंजिश को लेकर ब्लॉक प्रमुख से जान का खतरा बताते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई सुरक्षा की गुहारअहियाई गांव के वीडीसी चंदन यादव […]

You May Like

advertisement