अम्बेडकर नगर:ग्राम मसेना निवासी पीड़ित न्याय के लिए पुलिस की शरण में पहुँचा

आलापुर (अंबेडकरनगर) थानाक्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम मसेना निवासी पीड़ित न्याय के लिए पुलिस की शरण में पहुँचा तो पुलिस ने पीड़ित को ही मुल्जिम बना दिया । मालूम हो मामला मसेना का है मलखू पुत्र स्वर्गीय करमदीन निवासी ग्राम मसेना अपने पुराने घर की मरम्मत करा रहे थे उसी समय मुमताज पुत्र रंजीत आपसी कहासुनी पर क्रोधित होकर भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए मलखू नट पर हमला बोल दिया मलखू के आंख चेहरे पर चोट आ गई । पीड़ित थाना आलापुर में घटना की लिखित शिकायत की परंतु विपक्षी के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करते हुए पुलिस ने मलखू व उनके बेटे मोहम्मद आलम को ही 151 /107 /116 का मुल्जिम बना दिया। चोट मलखू को लगी और मुलजिम भी मलखू बनाए गए विपक्षी मुमताज अहमद गांव में यह कहता फिर रहा कि मारा भी और पाबंद भी करवा दिया । पुलिस की इस कार्यशैली से ऐसे मनबढ लोगों का मनोबल बढ़ रहा है और दोबारा बड़ी घटनाएं घटती हैं पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार आलापुर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा को शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है क्षेत्राधिकारी श्री टम्टा ने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए थानाध्यक्ष आलापुर से वार्ता कर न्याय दिलाने की बात कही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: यातायात कार्यालय का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ!

Fri Mar 25 , 2022
स्लग – यातायात कार्यालय का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ रिपोर्टर ,जफर अंसारी हल्द्वानी एंकर – हल्द्वानी में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने यातायात कार्यालय का शुभ आरंभ किया हम आपको बता दें कि हल्द्वानी शहर के अंदर यातायात कार्यालय अस्थाई रूप से चलाया जा रहा था […]

You May Like

Breaking News

advertisement