बिहार:बुराई पर अच्छाई की जीत, बिहार पूर्णिया के कसबा महावीर चौक कोशी धार में किया गया रावण वध

बुराई पर अच्छाई की जीत, बिहार पूर्णिया के कसबा महावीर चौक कोशी धार में किया गया रावण वध।

संवाददाता विक्रम कुमार

कसबा नगर परिषद के महावीर चौक कोशीधार पुरब मैदान में विजयदशमी पर रावण वध हुआ. हजारों की संख्या में देखने के लिए लोग पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां 35 वर्षों से रावण वध हो रहा है. इसे देखने के लिए जिला मुख्यालय सहित आसपास के लोग पहुंच
कसबा नगर परिषद अंतर्गत महावीर चौक कोशी धार मे असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण वध कार्यक्रम सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कसबा कमेटी द्वारा आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में लोगों ने अपने आंखों से रावण वध का कार्यक्रम को देखा सबसे पहले प्रतिमा का नगर भ्रमण के बाद कसबा महावीर चौक कोशीधार में विसर्जन हेतु पहुंचते ही रावण वध स्थल पर जमकर रंग-बिरंगी आतिशबाजी हुई इसके बाद राम-लक्ष्मण की जोड़ी द्वारा धनुष्य से तीर छोड़ते ही रावण धु धु कर जल उठा माँ दुर्गा जी ,माँ काली जी की प्रतिमा को विसर्जित किया गया।
कसबा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के कार्यकर्ता- अध्यक्ष रणवीर कुमार अधिवक्ता ,व्यवसाय संघ के अध्यक्ष संजय कुमार मिर्धा, मुकेश कुमार, रतन कुमार ,सुमित कुमार स्वर्णकार, मनोज कुमार स्वर्णकार, कुश कुमार, मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कसबा थाना अध्यक्ष ने News 19 के संवाददाता पर किया मामला दर्ज

Sat Oct 16 , 2021
कसबा थाना अध्यक्ष ने News 19 के संवाददाता पर किया मामला दर्ज संवाददाता विक्रम कुमार कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने न्यूज 19 के रिपोर्टर मुकेश सिंह एवं बूचर टोल ,नेमा टोल कसबा निवासी लतीफुर्हमान की लड़की सायरा बानो पर अपराधिक षड्यंत्र के तहत उनकी ख्याति पर हानि पहुंचाने के […]

You May Like

advertisement