बिहार:अंतर्जातीय प्रेम विवाह करने वाले युगल प्रेमी पर गांव ने ढाई लाख का लगाया जुर्माना

पुर्णिया संवाददाता

पूर्णिया अंतरजातीय विवाह करना अपराध है अगर नहीं तो गांव बालों द्वारा हम लोगों के माता-पिता को क्यों ढाई लाख रुपैया जुर्माना देने के लिए जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है इतना ही नहीं गांव वालों ने यह भी कर रखा है कि अगर 10 अगस्त तक ढाई लाख रुपैया जुर्माना नहीं दिया तो तुम दोनों लड़का लड़की के माता-पिता से ढाई लाख रुपैया जुर्माना वसूल किया जाएगा अगर रुपैया नहीं दिया तो तुम लोगों का घर द्वार लूट लिया जाएगा ज्ञातव्य है कि इस संबंध में गांव वालों द्वारा जिस वक्त दोनों लड़का लड़की प्रेम करने के पश्चात गांव छोड़कर बस्ती वालों के डर से दिल्ली चले गए थे और वहां के काली मंदिर में वहां के काली मंदिर में दोनों ने विवाह कर लिया था उसी समय दोनों के पिता से गांव वालों ने एक एफिडेविट पेपर पर जो टाइप किया हुआ था उस पर लड़का लड़की दोनों के पिता से जबरदस्ती अंगूठा का निशान ले लिया उस शपथ पत्र में यह भी उल्लेख किया गया था कि अगर 5 वर्षों के अंदर दोनों लौट कर के इस बस्ती में आएगा तो बस्ती में सांस्कृतिक विकृति उत्पन्न होगा लड़का दिल्ली में काम कर रहा था किंतु अचानक आरा मिल में काम करते वक्त हथेली कट जाने के कारण वह बेरोजगार हो गया और भूखों मरने की नौबत उत्पन्न हो गई तब दोनों दोनों पति पत्नी अपने गांव वापस आ गए वर्तमान समय में लड़की गर्भवती है दोनों को देखते ही गांव वाली फिर से धमकी पर उतारू हो गए हैं और दोनों के बाप को धमकी देते हैं ढाई लाख रुपैया जुर्माना जमा करो नहीं तो तुम्हारे घर को लूट लिया जाएगा पुलिस अधीक्षक ने मामले को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना को भेज दिया है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बाल हृदय योजना के तहत एक हजार बच्चों का सरकारी खर्च पर होगा मुफ्त इलाज-- मंगल पांडे

Fri Jul 23 , 2021
पूर्णिया संवाददाता पूर्णिया बाल हृदय योजना से इस साल 1000 बच्चों का ऑपरेशन सरकारी खर्च पर किया जाएगा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस घोषणा का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक एवं सह प्रवक्ता तौफीक आलम ने किया है नेता द्वय ने कहा है की […]

You May Like

advertisement