बी0बी0एल0 पब्लिक स्कूल, अलखनाथ मार्ग में वाॅलीबाल तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता की धमाकेदार शुरूआत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : बी0बी0एल0 पब्लिक स्कूल अलखनाथ मार्ग, बरेली में अन्तर्विद्यालयीय तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन समारोह पूर्वक मुख्य अतिथि महापौर डाॅ0 उमेश गौतम ने बृज भूषण लाल जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया। सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए माननीय महापौर जी ने कहा कि बी0बी0एल0 विद्यालय द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में खेल-भावना संवर्द्धन हेतु एक सराहनीय कदम है। खेलों से खिलाड़ियों में स्व-अनुशासन, प्रतिबद्धता और समर्पण बढ़ता है।
एक ओर 8वीं श्री बृज भूषण लाल अन्तर्विद्यालयीय टूर्नामेण्ट के अन्तर्गत बरेली क्षेत्र के 78 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया है। जिसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत बालक एवं बालिकाओं ने अपने-अपने दल से उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता नाॅक आउट आधार पर आयोजित जा रही है। इसमें लगभग 1300 खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान मिला है।
दूसरी ओर 13वीं श्री बृज भूषण लाल अन्तर्विद्यालयीय चैम्पियनशिप एवं ओपन जूनियर जिला स्तरीय टेबिल टेनिस टूर्नामेण्ट के अन्तर्गत बरेली क्षेत्र के लगभग 20 विद्यालयों ने प्रतिभागिता की। जिसमें समस्त खिलाड़ियों को 11, 13, 15, 17 वर्षीय आयु वर्ग एवं टीम चैम्पियनशिप के अन्तर्गत विभक्त किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री सर्वेश अग्रवाल, श्री राघव अग्रवाल, प्रधानाचार्य डाॅ0 श्यामेश, डाॅ0 अल्पना जोशी, प्रशासक तथा आयोजन सचिव दीपक गुप्ता, जिला वाॅलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष बी0पी0 शर्मा, जिला टेबल टेनिस संघ के संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना, निर्णायक मंडल में भुवनेश चन्द्रा, सुशील कुमार, घनश्याम यादव, प्रीति शुक्ला, अमित सक्सेना, सुष्मिता, जतिन, गौरव, विशाल राना, संजय, मोहित पन्त तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ आदि उपस्थित रहे।
दोनों प्रतियोगिताओं में चयनित दल ही द्वितीय दिवस में अपने विद्यालय की ओर से खेल सकेंगे। प्रथम दिवस के दोनों प्रतियोगिताओं के परिणाम अगले पृष्ठ पर संलग्न हैं।
आयोजन सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि कल के मैच प्रातः 08ः30 बजे से आरम्भ होंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश स्काउट संस्थान बरेली बहेड़ी तहसील इकाई की तहसील स्तरीय त्रिदिवसीय रैली कैंप फायर के साथ हुई सम्पन्न

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : उ प्र स्काउट/गाइड संस्था बरेली की बहेड़ी तहसील इकाई की तहसील स्तरीय त्रिदिवसीय रैली कैंप फायर के साथ सम्पन्न हुई।रैली के अंतिम दिन स्काउट्स, गाइड्स ने तम्बू निर्माण में अपनी कुशलता का प्रदर्शन […]

You May Like

Breaking News

advertisement