अम्बेडकर नगर : आलापुर विधायक निवास से चन्दकदम की दूरी पर स्थित जहाँगीरगंज आरा मशीन बाईपास सड़क के किनारे बसे नरकीय जीवन जी रहे मतदाता

अम्बेडकर नगर ।। आलापुर विधायक निवास से चन्दकदम की दूरी पर स्थित जहाँगीरगंज आरा मशीन बाईपास सड़क के किनारे बसे नरकीय जीवन जी रहे मतदाता है ।मालूम हो जहाँगीरगंज नहर से चौराहे तक आने के लिए एक सड़क आरामशीन गली होकर आयी है जिसके दोनों किनारों पर सैकड़ों लोगों का आवास है परन्तु बीच मे तालाब बनी सड़क किसी बड़ी मुसीबत से कम नही है मजाल क्या है कोई राहगीर साइकिल या मोटरसाइकिल से उस सड़क को पार करके सुरक्षित निकल जाय ।दोनों किनारों पर बसे सैकड़ों लोग सड़क की दुर्दशा से परेशान हैं और कीचड़ भरे पानी से पैदल चलना, बरसात में उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है भूले भटके लोग जब उस सड़क पर पहुँच जाते हैं तो सड़क मार्ग पर सड़क कहाँ है या गड्ढे कहाँ है के चक्कर मे गिराकर अपने कपड़े खराब कर चोटहिल होने से नही बच पाते ।मजे की बात यह है कि दोनों किनारों पर अधिकांशतः भाजपा समर्थकों के मकान हैं जिनके द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों भाजपा सांसद व विधायक से दर्जनों बार सड़क बनाने की माँग की जाती रही है परंतु आश्वासन के अतिरिक्त यहाँ के वाशिंदों को कुछ नहीं मिला सड़क की समस्या सुरसा की तरह मुँह बाये आज भी खड़ी है। भाजपा समर्थक शशिकान्त दूबे, शानू, रमेशचन्द गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष बरसात के पहले सड़क बनवाने का आश्वाशन बीते कई वर्षो से जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया जा रहा है परन्तु बाजारवासियों की समस्या का समाधान केन्द्र व प्रदेश में सरकार होते हुए भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण नही खत्म हो पाई है जिससे मतदाताओं में रोष व्याप्त है । शाशन प्रशासन की नजर बाजारवासियों की दुर्दशा पर कब पड़ेगी उस समय का इंतजार है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाजसेवी नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन मो०मोईन एड्वोकेट् को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष किया गया मनोनीत

Sat Jun 19 , 2021
संवाददाता:-विकास तिवारी अम्बेडकर नगर ।। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिम खान एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी निजाम खान एडवोकेट की संस्तुति पर अंबेडकरनगर के तहसील आलापुर फतेहपुर खास निवासी वरिष्ठ समाजसेवी नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन, मोहम्मद मोईन एड्वोकेट् […]

You May Like

advertisement