जालौन:यमुना नदी का जल स्तर तेजी से बढता हुआ खतरे के निशान 108 को पार कर 111मी. पर पंहुचा

यमुना नदी का जल स्तर तेजी से बढता हुआ खतरे के निशान 108 को पार कर 111मी. पर पंहुचा

यमुना नदी के किनारे के गाँवों के खेत हुए जल मग्न हजारो एकड खेतों की हुई फसल नष्ट तथा अनेक गांवों का कालपी से टूटा सम्पर्क

कालपी (जालौन) देश के राजस्थान व मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में लगातार हो रही अत्याधिक वर्षा व कोटा बैराज बांध से पानी छोडे जाने से यमुना नदी का जल स्तर तेजी के साथ बढता हुआ गुरुवार को खतरे के निशान 108 मी. को पार करते हुए 111 मी.पर पहुंच गया है ! जो खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर पानी चल रहा है ! जिससे यमुना नदी के किनारे वसे गांवों के खेत जलमग्न हो गये है ! तथा लाखों की फसलें नष्ट हो गयी है ! तथा कालपी से अनेक गांवों का सम्पर्क टूट गया है ! वही उपजिलाधिकारी कालपी बाढ क्षेत्रों की पल,पल की खवर ले रहे है ! तथा लोगों को नदी के किनारे न जाने की सलाह दे रहे है!
यमुना नदी का जल स्तर तेजी के साथ बढता हुआ गुरुवार को खतरे का निशान 108 मीटर को पार करते हुए 111मीटर पर पहुंच गया है जो खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर पानी वह रहा है ! वही केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार 8 से 10 से.मी.प्रति घण्टे के हिसाब से यमनु का जल स्तर बरा वर बढ रहा है ! वही देश के राजस्थान व मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा के चलते व कोटा बैराज बांध से पानी छोडे जाने से बुधवार को यमुना नदी का जल स्तर तेजी के साथ बढता हुआ खतरे के निशान 108 मी पर पहुंच गया था ! यमुना नदी में आयी बाढ से यमुना नदी किनारे बसे ग्राम देवकली, हीरापुर, मैनूपुर, शेखपुर गुढा, गुढाखास,मंगरौल,पडरी,कुटरा नरहान आदि दर्जनों गांवों के खेत जलमग्न हो गये तथा लाखों रुपये की फसलें पानी में डूब गयी है ! वही नगर के तरीवुल्दा व रायड में नदी के किनारे बोई गयी सव्जी की फसले व अन्य फसलें पानी में पूरी तरह डूब गयी है ! तथा कालपी से अनेक गांवों का सम्पर्क भी टूट गया है ! वही बुधवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व एडीएम पूनम निगम ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व तहसीलदार बलराम गुप्ता के साथ यमुना नदी के किनारे बसे ग्रामों का भ्रमण किया है तथा लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी है ! उपजिलाधिकारी ने बाढ चौकियों व नाविकों को सतर्क रहने के निर्देश दिये है ! तथा बाढ क्षेत्र के लोगों बराबर सम्पर्क बनाये हुए है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:तबाही के बाद पंचनद पर उफनती नदियों का वेग थमा

Sat Aug 7 , 2021
तबाही के बाद पंचनद पर उफनती नदियों का वेग थमा👉आधा दर्जन गांव खाली, ग्रामीण शिविरों में रहने को मजबूर👉बाढ़ पीड़ितों की सहायता को हजारों हाथ बढ़े जगम्मनपुर, जालौन । पंचनद क्षेत्र में बाढ़ से हुई खौफनाक तबाही के बाद उफनती नदियों का वेग स्थिर हो जाने से राहत मिली है […]

You May Like

Breaking News

advertisement