बिहार: लगातार वर्षा होने से नदी का जल स्तर बढ़ गई

लगातार वर्षा होने से नदी का जल स्तर बढ़ गई
अररिया
जिले के जोकीहाट में पिछले 24घण्टे से लगातार हो रही बारिश से
बकरा नदी का जलस्तर में उफान आ गया । नदी उफान होकर निचले इलाके में पानी घुस गया है। वहीं बैरगाछी से उदा हॉट को जोड़ने वाली सड़क धोबकट्टा बांध तुरकेली ध्वस्त हो गया, जिससे यातायात बाधित हो गया है।

जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत बकरा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हुई है।
जिस से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है।
बकरा नदी उफान हो गया ।जिस से भगवानपुर पंचायत अंतर्गत सतबीटा फरसाडांगी
रहरिया मटियारी बलवा गांव के दर्जनों परिवारों के घर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया ।इससे दर्जनों कच्चा घर ध्वस्त हो गए है।
दर्जनों गांव में जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
बैरगाछी से उदाहाट को जोड़ने वाली सड़क तुरकेली के समीप धोबकट्टा बांध सड़क ध्वस्त होने से यातयात बाधित हो गया है।

धोबकट्टा बांध तुरकेली में
बाढ़ के पानी को रोकने के लिए जल निस्सरण विभाग द्वारा बांस का बेरिकेडिंग देकर बालू का बोरी देने का कार्य पूर्व में किया जो नाकाम साबित हुआ ।कई परिवारों के धर में पानी घुसने से
दर्जनों परिवार उंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं।
बकरा नदी में तेजी से पानी की बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है किसानों रोपनी खेत मे पानी भर गए हैं। कुछ किसानों का धान रोपा खेत डूब गया है। निचले इलाके में पानी घुसने से सैकड़ों परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: ग्रामीण क्षेत्रों की एएनएम, जान जोखिम में डालकर देती हैं स्वास्थ्य सेवाएं

Thu Jun 30 , 2022
ग्रामीण क्षेत्रों की एएनएम, जान जोखिम में डालकर देती हैं स्वास्थ्य सेवाएं जिंदगी को दाव पर लगाकर करती हैं टीकाकरण: एएनएम किरण कुमारी साइकिल वाली दीदी के नाम से मिली पहचान प्रशिक्षित होने के बाद आता कार्यो में निखार: एएनएम किरण पूर्णिया, 29 जून। सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न तरह के […]

You May Like

Breaking News

advertisement