कन्नौज:बाढ़ के पानी ने फिर बरपाया कहर आसपास क्षेत्र को दी गई चेतावनी

बाढ़ के पानी ने फिर बरपाया कहर आसपास क्षेत्र को दी गई चेतावनी

कन्नौज । जनपद कन्नौज के हाई फ्लड गांवो ने 11 साल बाद बाढ़ की मुसीबतें एक बार फिर झेली हैं। इस बार यह मुसीबत बरसात में नही बल्कि खुशनुमा कहे जाने वाले अश्विन यानी फुहार के मौसम में आयी है। ग्रामीणों को बर्बादी लाने वाले इस मौसम का कोई अंदाजा भी नही था। यही कारण है कि कन्नौज में गंगा किनारे बसे गांवो में बाढ़ ने इस बार कुछ ज्यादा ही तबाही मचायी है। कन्नौज में काली व गंगा नदी किनारे बसे 18 गांवो को हाईफ्लड की श्रेणी में रखा गया है। यह सभी गांव सदर तहसील में स्थित हैं। इनमें कन्नौज कछोहा, मेहंदीपुर व कासिमपुर अतिवृष्टि के बाद आयी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। यहां के जुकइया, सलेमपुर ताराबांगर, चौराचांदपुर, कटरी दुर्जनापुर और कटरी गंगपुर गांव की आबादी में भले ही पानी न घुसा हो, लेकिन इन गांवो के किसानों की हजारों बीघा धान, आलू व सरसों फसल बाढ़ की भेंट चढ़ गयी है। कासिमपुर गांव में ग्रामीणों को बाहर निकालने के लिये प्रशासनिक मशीनरी जुटी हुई है। यहां एडीएम की अगुवाई में ग्रामीणों को बाहर निकालकर नाव से सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है। टापू बने गांवो में अभी भी ग्रामीणों को मदद का इंतिजार है। बाढ़ से हुये नुकसान के आंकलन में जुटे एडीएम गजेंद्र कुमार का कहना है कि राजस्व टीमें बाढ़ प्रभावित गांवों का सर्वे कर रही हैं। नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी और बर्बाद किसानों व ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। उनका कहना है की याब पानी कम हो रहा है। बाढ़ झेल रहे ग्रामीणों के लिये राहत की बात यह है की अब गंगा का जलस्तर और नही बढ़ेगा। नरौरा बांध से पानी छोड़ा जाना बंद हो गया है। माना जा रहा है की देर रात से गंगा का जलस्तर घटना शुरू हो जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार की कार्रवाई

Fri Oct 29 , 2021
गुरसहायगंज कन्नौज 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार की कार्रवाई कन्नौज । जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई । कन्नौज पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर […]

You May Like

advertisement