बिहार: जदयू के पूर्व एम एल सी प्रोफेसर असलम आजाद का इंतकाल,गम की लहर

जदयू के पूर्व एम एल सी प्रोफेसर असलम आजाद का इंतकाल,गम की लहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने किया गम का इजहार

सीतामढ़ी जिले के मौलानगर स्थित कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ होंगे सुपुर्द ए खाक

हाजीपुर/पटना/सीतामढ़ी(मोहम्मद शाहनवाज अता)जदयू के वरिष्ठ नेता,पूर्व विधान परिषद सदस्य,पटना यूनिवर्सिटी के उर्दू विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर असलम आजाद(72 साल) का पटना में इंतकाल हो गया।इंतकाल की खबर से पूरे बिहार समेत देशभर में गम की लहर दौड़ गई।आखरी दीदार के लिए पटना स्थित आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने इनके इंतकाल पर गम का इजहार किया है।प्रोफेसर असलम आजाद के बेटे मोहम्मद आफताब असलम ने बताया कि यह काफी दिनों से बीमार थे।इनका इलाज जारी था।इनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो एम्स पटना ले जाया गया जहां इन्होंने आखरी सांस ली और अपने मालिक ए हकीकी से जा मिले।परिवार में पांच बेटा बेटी समेत अन्य लोगों को रोता बिलखता छोड़ गए।इनको सीतामढ़ी जिले के मौलानगर स्थित कब्रिस्तान में ही राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: साइबर सुरक्षा से आजादी के संबंध में स्थानीय कलाकारों/ एनजीओ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता संपन्न

Thu Jun 9 , 2022
साइबर क्राइम थाना आजमगढ़उपायुक्त I4C, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत साइबर सुरक्षा के लिए प्रदेश के परिक्षेत्रीय मुख्यालय पर उत्सवों के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 8.06.2022 को साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा ब्लॉक सभागार रानी की […]

You May Like

Breaking News

advertisement