अम्बेडकर नगर:प्रसूता महिलाओं के प्रसव और नवजात शिशु की सुविधा के लिए बना केंद्र हुआ साबित सफेद हाथी

संवाददाता:-विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर॥ दशक भर पूर्व लाखों रुपए की लागत से बलरामपुर में बना मातृ शिशु कल्याण केंद्र ( ए एन एम सेंटर ) अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।भ्रष्टाचार व अनियमितता के चलते भवन निर्माण अधूरा पड़ा है। मालूम हो विकास खण्ड जहाँगीर गंज क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर में बने मातृ शिशु कल्याण केंद्र के निर्माण में सरकारी धन का बंदरबांट किया गया जो पिछले एक दशक से दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है । घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग से बना दीवारों के प्लास्टर गिर रहे हैं ।दरवाजा और खिड़की नहीं लगी है खाली भवन में पड़ोस के लोगों ने उपले आदि रख लिए हैं । आलापुर तहसील के नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के बलरामपुर कस्बे की आबादी लगभग 20 हजार के करीब है प्रसूता महिलाओं के प्रसव और नवजात शिशु की सुविधा के लिए बना केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहा है। लगभग 10 वर्ष बीतने के बाद भी इस को संचालित करने की सुधि अभी तक विभाग को नहीं आई ।प्रसव की उचित व्यवस्था ना होने से लोग मजबूरन सीएचसी जहांगीरगंज और पड़ोसी जनपद महाराजगंज सीएससी जाने को मजबूर है जिससे लोगों को काफी परेशानी व जोखिम का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि जच्चा बच्चा केंद्र शुरू ना होने से परेशानी उठानी पड़ती है अगर केंद्र संचालित होता तो महिलाओं को डिलीवरी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता। नगर वासियों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं मातृ शिशु केन्द्र को चालू करने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया:जिले के कोने कोने में सपाईयों ने मनाया अखिलेश यादव का४८वां जन्मदिन,काटा केक की दीर्घायु होने की कामना

Thu Jul 1 , 2021
रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया। जनपद के कोने-कोने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कही , गरीबों, वस्त्र,कहीं मरीजों में फल,दूध तो कहीं कहीं विशाल भण्डारे का आयोजन किये जाने  के साथ ही सपा […]

You May Like

advertisement