अन्य पिछड़े तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें के सर्वेक्षण हेतु आॅनलाईन पंजीयन एवं डाटा संग्रहण का कार्य जारी

जांजगीर-चांपा, 22 सितम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण हेतु आॅनलाईन पंजीयन एवं डाटा संग्रहण तथा सत्यापन का कार्य विगत 1 सितम्बर 2021 से किया जा रहा है। यह कार्य 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा। सर्वेक्षण कर क्वांटीफायबल डाटा एकत्रित करने हेतु गठित आयोग द्वारा आज जांजगीर जिला मुख्यालय में पिछड़े वर्ग के विभिन्न संगठनों और जनप्रतिनिधियों की  बैठक ली और उन्हें सर्वेक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर उनसे सुझाव प्राप्त किया गया ।  ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा 4 सितम्बर 2019 को अध्यादेश के माध्यम से राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया। उच्च न्यायालय द्वारा इन प्रावधानों के क्रियान्वयन पर स्थगन देते हुए राज्य शासन को क्वांटीफायबल डाटा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। इस तारतम्य में क्वांटीफायबल डाटा आयोग का गठन किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्गाें एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण कर क्वांटीफायबल डाटा एकत्रित करने के लिए पोर्टल www.cgqdc.in मोबाईल ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे आवेदन देकर सर्वेक्षण में शामिल हो सकते है।  जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आयोग के अध्यक्ष श्री छबिलाल पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनसंख्या में इन वर्गाें का सही डाटा शासन को उपलब्ध करा सके यह आयोग का उद्देश्य है। ऐप के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों को खाद्य विभाग के राशनकार्ड में उपलब्ध डाटा के अनुसार सत्यापन किया जाएगा।  आयोग के सचिव श्री बीसी साहू ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें के मापदंड हेतु भारत सरकार द्वारा 31 जनवरी 2019 को जारी परिपत्र के अनुसार दिए गए प्रावधानों के अनुरूप आवेदक के डाटा का पंजीयन किया जाएगा। किसी भी परिवार का वार्षिक आय 8 लाख रूपए से कम हो तो उसे आर्थिक रूप से कमजोर माना जाएगा। परंतु उसके पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्र में 900 वर्गफुट से कम का आवासीय भूखंड अथवा 1000 वर्गफुट से कम का फ्लैट धारित करता हो। इस निर्धारित मापदंड से  अधिक क्षेत्रफल होने से आर्थिक रूप से कमजोर नहीं माना जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में 5 एकड़ से कम कृषि भूमि तथा 2000 वर्गफुट से कम क्षेत्र का मकान तथा आवासीय भूखंड पाए जाने पर ही आर्थिक रूप से कमजोर माना जाएगा। राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत छ.ग. शासन अनुसूचित तथा जनजाति विभाग द्वारा 10 अगस्त 2020 को जारी पात्रता अनुसार घोषित 95 जातियां शामिल होंगी। इसमें मुस्लिम धर्मावलंबी के अंतर्गत कुछ जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण ईकाई ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में वार्ड को निर्धारित किया गया है। आवेदन मोबाईल ऐप के अलावा लोक सेवा केंद्र, च्वाईस सेंटर या ग्राम पंचायतों में जमा करा सकते है।  बैठक में उपस्थित विभिन्न पिछड़ा वर्ग समाज के प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव आयोग को दिए।बैठक में  डॉ रामखिलावन जिला अध्यक्ष साहू समाज, श्री अजित साहू जिला पंचायत सदस्य, सर्वश्री ब्यास कश्यप कुर्मी, गिरधारी यादव महा सचिव पिछड़ा वर्ग, डॉ प्रतीक यादव,  कन्हैया राठौर कनौजिया राठौर पूर्व केन्द्रीय, सुनिल जैन अकलतरा, मुस्लिम समाज से मोहम्मद इमरान, साव समाज से  किशोर साव, श्री महेश राठौर,  सनत कुमार पटेल अध्यक्ष सरपंच संघ बलौदा, श्री लखन लाल साहू जिला पंचायत सदस्य, श्री प्रदीप यादव कनौजिया यादव, श्रीमती ललीता साहू कनौजिया राठौर, नामदेव समाज से श्रीमती नम्रता नामदेव, श्री मोती पटेल जिला अध्यक्ष मराट समाज, श्री अनिहद्र यादव कनौजिया यादव, श्री परमेश्वर धोबी समाज, श्री देवसुदन नामदेव नामदेव समाज अध्यक्ष जांजगीर-चांपा, श्री दिनेश कुमार नामदेव जिला सचिव पटवा नामदेव समाज,  राघवेन्द्र नामदेव पटवा नामदेव प्रातीप महासचिव,  रामसजीवन कुम्हार जिला अध्यक्ष कुम्हार समाज और श्री किशन आदित्य कहरा समाज जांजगीर उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:बाइक सवार युवकों ने हैलमैड पहन दिया घटना को अंजाम एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण घटना के बाद

Wed Sep 22 , 2021
बाइक सवार युवकों ने हैलमैड पहन दिया घटना को अंजाम एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण घटना के बादबाइक सवार युवकों ने हैलमैड पहन दिया घटना को अंजाम एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षणघटना के बाद बाजार में फैली सनसनीयूपी,कोंच जालौन दिनदहाड़े भरे बाजार में दुकानदार युवती के ऊपर एसिड […]

You May Like

advertisement