आज़मगढ़: रेलवे स्टेशन पर स्काउट एवं रोवर्स के द्वारा यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य किया गया

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

रेलवे स्टेशन पर स्काउट एवं रोवर्स के द्वारा यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य किया गया।

आजमगढ़।विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आज भारत स्काउट गाइड उ०प्र० जनपद आज़मगढ़ इकाई द्वारा आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्काउट एवं रोवर्स के द्वारा यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य किया गया। जिसके बाद वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रमोद कुमार दुबे जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) और संचालन अवधेश यादव जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) ने किया।प्रमुख वक्ताओं के रूप में अंकित पांडेय, अजय यादव एवं राहुल तिवारी (ग्रुप लीडर) ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।संगोष्ठी की प्रारंभ में दुर्गेश, मोहम्मद शहबान एवं सुरेंद्र ने अपने स्वागत गीत से स्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर महादेवी हायर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक देवी प्रसाद मौर्य प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य तथा निदेशक नरेंद्र यादव ने स्काउट्स के सदस्यों को बधाई दी।ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहें जीवन में बढ़ते रहे और हमेशा तैयार रहे कहा। इस अवसर पर अमृत राज, आदर्श, प्रतीक, रमन, आशीष, प्रियांशु, अवनीश, शिवानंद, विशाल, अनुराग, आदर्श मौर्य, आदित्य मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।सभी स्काउट ने अपने जन्मदिवस पर एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: ख्वाजा सहाब की महाना छट्टी पर आज कई जायरीनो की कटी जेबे निकले मोबाइल चेन पर्स

Wed Jun 8 , 2022
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीख्वाजा सहाब की महाना छट्टी पर आज कई जायरीनो की कटी जेबे निकले मोबाइल चेन पर्सख़्वाजा सहाब की महाना छट्टी पर जायरीनो का सैलाब उमड़ा इस ख्वाजा सहाब की दरग़ाह में सलाम पेश किया गया ख्वाजा साहब के चाहने वाले जायरीनो की संख्या बढ़ती जा रही […]

You May Like

Breaking News

advertisement