उत्तराखंड:-चमोली आपदा: बैराज साइड में दबे हुए शवों को निकालने का कार्य अभी तक नही हुआ शुरू

उत्तराखंड:-चमोली आपदा:
बैराज साइड में दबे हुए शवों को निकालने का कार्य अभी तक नही हुआ शुरू,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

चमोली। ऋषिगंगा आपदा में अभी तक 37 शव बरामद हो चुके हैं। 167 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं ऋषिगंगा के मुहाने पर झील बनने से एक बार फिर क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं। शासन ने वाडिया, टीएचडीसी, एनटीपीसी और आईआईआरएस को जांच करने का आदेश दिया है।
400 मीटर एरिया में बनी है झील, मौके पर भेजी गई टीम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य सरकार को झील की जानकारी है। प्राथमिक रूप से जानकारी मिली है कि 400 मीटर एरिया में झील बनी है व टीम मौके पर गई है।

बैराज साइड में दबे हुए शवों को निकालने का कार्य अभी तक नहीं हुआ शुरू
बैराज साइड में दबे हुए शवों को निकालने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इसे लेकर भी परिजनों में भारी आक्रोश बना हुआ है। तपोवन निवासी बसंती देवी डोभाल और शकुंतला देवी का कहना है कि आपदा के पांच दिन बाद भी उनके परिजनों का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों की आंखों मे आंसू और गुस्सा हैं।
वहीं इस आपदा में दो भाईयों को खो चुके रविन्द्र थपलियाल का कहना है कि बैराज साइड में अभी तक शवों को निकालने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बैराज साइड में कई स्थानों पर खून के निशान भी नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इस स्थान पर शवों को निकालने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोक जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा जिला अध्यक्ष की जांच कराने की किया मांग शिवमोहन शिल्पकार

Fri Feb 12 , 2021
लोक जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा जिला अध्यक्ष की जांच कराने की किया मांग शिवमोहन शिल्पकार आजमगढ़|12फरवरी को लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता बैठक कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदनी गोंड एवं संचालन जयराम यादव […]

You May Like

Breaking News

advertisement