बम्हनीडीह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराया जा रहा है – कार्यपालन अभियंता

 जांजगीर चांपा,28 अप्रैल,2022/ कार्यपालन अभियंता गृह निर्माण मंडल ने बताया कि बम्हनीडीह ब्लाक मुख्यालय में पुराने हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित है, के भवन की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जा रहा है। कार्य का सतत निरीक्षण स्थानीय अभियंताओं और समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
      इस कार्य की एजेंसी कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, संभाग कोरबा ने समाचार पत्र में “घटिया सामग्री से चल रहा स्कूल का मरम्मत कार्य, एक तरफ चल रहा मरम्मत कार्य दूसरी तरफ खुल रही भ्रष्टाचार की पोल” शीर्षक से प्रकाशित खबर के संबंध में प्रेस बयान जारी कर बताया कि जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह ब्लॉक मुख्यालय स्थित हायर सेकेन्ड्ररी स्कूल में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल के भवन का मरम्मत कार्य  डी. एम. एफ. मद से स्वीकृत राशि से हाउसिंग बोर्ड द्वारा निविदा के माध्यम से पूर्व में निर्मित भवन का जीर्णोद्धार (रिनोवेशन) का कार्य ठेकेदार श्री सिद्धार्थ शर्मा, द वर्ग ठेकेदार, नैला के द्वारा कराया जा रहा है।  इस कार्य की अनुबंधित राशि  20.57 लाख रुपए है।
      मरम्मत का कार्य मूल ठेकेदार के द्वारा ही स्थल पर उपस्थित होकर कराया जा रहा है। मरम्मत/जीर्णोद्धार कार्य के अंतर्गत भवन में आवश्यकतानुसार प्लास्टर, पुट्टी, रंगाई पोताई, फर्स में टाइल्स आंतरिक विद्युतीकरण कार्य कराया जा रहा है। कार्य स्थल पर उपयोग किये जा रहे सामग्री जैसे सीमेंट, पुट्टी, पेन्ट एवं टाईल्स आदि आई. एस. आई. मार्का एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल सें अनुमोदित सामग्री का ही गुणवत्ता पूर्वक उपयोग किया जा रहा है। कार्यस्थल पर उपयोग की जा रही सामग्रियों का बाक्स (कार्टून) स्थल में भी उपलब्ध है, जिसका परीक्षण किया जा सकता है। शाला भवन का निर्माण कार्य पूर्व में अन्य विभाग द्वारा कराया गया है, भवन पुराना है।  भवन में वर्तमान में जीर्णोद्धार / मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है भवन के 02 कमरे में पूर्व से कराये गये सीलिंग प्लास्टर पुराना एवं खराब होने के कारण वर्तमान में कराये जा रहे मरम्मत कार्य जैसे पुट्टी का कार्य कराया जा रहा है एक, दो स्थानों में सीलिंग प्लास्टर खराब होने के कारण पुट्टी पपड़ी बनकर उखड़ गया है। जिसे पुनः मरम्मत कर पुट्टी का कार्य किया जा रहा है। शाला परिसर में ही पूर्व में निर्मित किये गये अतिरिक्त कक्ष (भवन) के प्रथम तल के कमरे एवं बरांडा के सीलिंग प्लास्टर खराब होने के कारण प्रयुक्त किये गये लोहे कुछ स्थानों में जंग लगने के कारण प्लास्टर खराब हो गये है जिसे आवश्यक मरम्मत कर पुट्टी एवं रंग रोगन का कार्य किया जाना है।
      उक्त कार्य का निरीक्षण स्थानीय अभियंताओं के द्वारा किया जा रहा है तथा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है एवं उनके मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। जीर्णोद्धार कार्य में मंडल द्वारा गुणवत्ता पूर्वक कराया जा रहा है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाचारस्वरोजगार योजना के तहत ऋण प्रदाय करने आवेदन आमंत्रित

Thu Apr 28 , 2022
समाचारस्वरोजगार योजना के तहत ऋण प्रदाय करने आवेदन आमंत्रित,     जांजगीर चांपा,27अप्रेल,2022/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जिला जांजगीर-चाम्पा द्वारा लघु व्यापार व्यवसाय उद्योग हेतु अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए बैंक प्रवर्तित अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत् आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजनान्तर्गत बेकरी […]

You May Like

advertisement