लालगंज की शीतला माता की पूजा का आयोजन दिनांक 15.03.2023 (बुधवार ) को किया गया है

लालगंज की शीतला माता की पूजा का आयोजन दिनांक 15.03.2023 (बुधवार ) को किया गया है I

पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया): जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर लालगंज पंचायत में माता शीतला का पूजा की तैयारी पूरी की जा चुकी है। दिनांक 15.03.2023 (बुधवार ) को सजेगा माता शीतला का दरबार। लालगंज के शीतला मंदिर में माता की पूजा हर वर्ष बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां माता के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं । ग्रामीणों और भक्तजनों के अनुसार यहां जो भी मनोकामना की जाती है वह पूर्ण होती है । वहीं मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों द्वारा कबूतर छोड़कर तथा तरह तरह के दान माता को समर्पित कर श्रद्धालु आशीर्वाद लेते हैं । पूजा समिति भी भक्तों की सुविधा हेतु मुस्तैदी से कार्यशील रहते हैं। वहीं पूजा के पश्चात 2 से 6 बजे शाम तक खिचड़ी का महाप्रसाद का वितरण किया जाता है । जिसमें भक्तगण हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं। इस मेले में लालगंज शीतला पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि मंदिर में पहुचने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई ना हो।

निवेदक
लालगंज शीतला पूजा समिति

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>नामदेव चौक में पार्क के साथ लगते कूड़ा करकट से निजात पाने के लिए उठ रही मांग</em>

Tue Mar 14 , 2023
नामदेव चौक में पार्क के साथ लगते कूड़ा करकट से निजात पाने के लिए उठ रही मांग फिरोजपुर 14 मार्च 2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= हा हा बी हैप्पी ग्रुप (साइकलिंग) और योगा साधक के संचालक देवराज खुल्लर, अशोक शर्मा रिटायर्ड बैंक अधिकारी और उनकी टीम द्वारा मुंसिपल कमेटी […]

You May Like

Breaking News

advertisement