अम्बेडकर नगर:सरकार के जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव को उपेक्षा का शिकार बना दिया गया योगी सरकार का गड्ढा युक्त मुक्त करने का सपना अधूरा कर दिया सड़के गड्ढा युक्त हो गई

रिपोर्ट:-विकास तिवारी आलापुर अम्बेडकर नगर।

आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-जिले के आलापुर तहसील के अन्तर्गत सरयूनगर क्षेत्र में योगी सरकार के गड्ढा मुक्त वाली सड़के गड्ढा युक्त हो गई योगी सरकार का गड्ढा मुक्त करने का सपना अधूरा रह गया सरयूनगर के दर्जनों गांवों व कस्बों में बारिश के चलते सड़कों का बुरा हाल हो गया है। सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयीं हैं ।चाण्डीपुर कलां,चाण्डीपुर खुर्द,मठिया,रामपुर रामगुलाम,बंगालपुर,कबूलपुर सहित तमाम गांव में राहगीरों व ग्रामीणों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है।चाण्डीपुर खुर्द के लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के दिनों में रास्तों पर जलभराव के चलते सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है जरा सी चूक होने पर लोगों को कीचड़ में फंसने व गिरकर दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। अभी तो मामूली सी बरसात हुई है बरसात के दिनों में पूरा बरसात सड़क पर कीचड़ भरा रहता है सरयूनगर बाजार से लेकर चाण्डीपुर घाट तक मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी भरा हुआ है जिसके कारण दुकानदार एवं बाजार में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ:307 का वांछित मुल्जिम वीरू पटेल की तलाश में पुलिस टीम ने दी अधिवक्ता के घर दबिश

Sat May 29 , 2021
जानकीपुरम/ लखनऊ रिपोर्ट पूनम शर्मा शास्त्री 307 का वांछित मुल्जिम वीरू पटेल की तलाश में पुलिस टीम ने दी अधिवक्ता के घर दबिश, अधिवक्ता के घर मुल्जिम के छिपे होने की मिली सूचना, अधिवक्ता ने लगाया पुलिस टीम पर घर में व गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप, वहीं पुलिस की […]

You May Like

advertisement