अचानक भरी अदालत में पहुंचा युवक कोर्ट से कर दी यह मांग न्यायिक मजिस्ट्रेट भी रह गये हैरान वकील ने जताई हैरानी

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

गोरखपुर उत्तर प्रदेश – वकीलों से खचाखच भरी अदालत में एक युवक हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर कोर्ट के एक कोने में खड़ा था उसके चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी अदालत में बैठे न्यायधीश वकीलों की पैरवी में व्यस्त थे, करीब दो घंटे बाद जब न्यायाधीश को फुर्सत मिली तो उन्होंने कोर्ट रूम में नजर दौड़ाई तो देखा कि एक युवक अपने हाथ में एक कागज़ लेकर चिंतित खड़ा हुआ है न्यायाधीश सौमित्र सेन से युवक को गौर से देखा और उससे पूछा आप कैसे खड़े हुए हैं, युवक यह सुनते ही न्यायाधीश के नजदीक पहुंचा और उनके पेशकार को एक प्रार्थना पकड़ दिया पेशकार ने उक्त प्रार्थना पत्र न्यायाधीश को दिया और न्यायधीश उस प्रार्थना पत्र को बडे गौर से पढ़ने लगे पूरी बात समझ कर न्यायाधीश के होटों पर मुस्कान आ गई और उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट क्या कर सकता हैं आप युवती के परिजनों से बातचीत करो यह सुनते ही कोर्ट में मौजूद वकीलों के कान खड़े हो गए उन्होंने बडी गंभीर से पूछा महोदय आखिर मामला क्या है यह सुनते ही न्यायाधीश ने उक्त प्रार्थना पत्र एक वकील के हाथ में देते हुए कहा आप खुद ही पढ़ लीजिए, फिर क्या था सभी वकील उनको पढ़ने लगे और पढ़ते ही हंस पड़े उन्होंने कहा कि यह कोर्ट है मेरिज रजिस्टर का आफिस नहीं दर असल युवक ने कोर्ट को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने गांव की एक युवती से बेहद प्रेम करता है और उसके परिजनों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया जिसकी वजह यह है कि वह खाते पीते लोग हैं और वह मेहनत मजदूरी करने वाला शख्स है, इसी वजह से युवती के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया, मामला कोर्ट में चर्चा का विषय बना रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

31 जुलाई को एसिड अटैक पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं नालसा योजना 2016 के क्रियान्वयन हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिदनापुर गदरपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा -सचिव योगेन्द्र कुमार सागर

Tue Jul 30 , 2024
/एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड रूद्रपुर – सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के क्रम में मा0 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एसिड अटैक के पीड़ितो को विधिक सेवाएं (नालसा […]

You May Like

Breaking News

advertisement