कन्नौज:गंगा किनारे मछली पकड़ने गए युवक का नहाते समय पर फिसला , डूबा

*गंगा किनारे मछली पकड़ने गए युवक का नहाते समय पर फिसला , डूबा

  • कन्नौज । गंगा नदी में मछली पकड़ रहा शिकारी गहरे पानी मे फंसकर डूब गया। साथी शिकारी के चिल्लाने पर पास मौजूद ग्रामीणों ने उसे ढूंढा, लेकिन वह नही मिल। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुला मछली शिकारी की तलाश शुरू करवाई है।सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव का सूरज आज आने साथी के साथ कुसुमखोर पुल के पास मछली पकड़ने गया था। दोपहर को धूप तेज लगी तो वह मछली जकड़ने का कांटा साथी को पकड़ाकर नहाने के लिये गंगा में उतर गया। नहाते वक्त पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया और फंस गया। उसे डूबता देख साथी शिकारी में पहले तो उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब वह कामयाब नही हुआ तो बचाने के लिये चिल्लाने लगा। चीख सुनकर पास मौजूद ग्रामीण सूरज को बचाने के लिये गंगा में कूदे, लेकिन उन्हें कामयाबी नही मिली। इसी बीच किसी ने चौकी पुलिस को हादसे की जानकारी दे दी थोड़ी फेर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे सूरज की खोजबीन शुरू करवाई है। दो घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सूरज का कोई सुराग नही लगा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

Tue Mar 8 , 2022
महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित महिलाओं को न समझो बेकार, यही हैं जीवन का आधार एसडीएम ✍️ दिव्या बाजपेईकन्नौज ।जनपद में मंगलवार को पूरे जोश व उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इसी क्रम में विनोद दीक्षित चिकित्सालय परिसर में स्थित वन स्टाप सेंन्टर/आशा ज्योति […]

You May Like

Breaking News

advertisement