बिहार: भारत दर्शन पर निकला युवक शनिवार को पहुंचा पूर्णिया,पूर्णिया जिला साइकिलिंग एशोशिएसन ने किया स्वागत

भारत दर्शन पर निकला युवक शनिवार को पहुंचा पूर्णिया,पूर्णिया जिला साइकिलिंग एशोशिएसन ने किया स्वागत

साईकिल से भारत दर्शन पर निकले 29 वर्षीय मधाई पाॅल शनिवार को पूर्णिया पंहुचे थे।उनका स्वागत पूर्णिया जिला साइकिलिंग ने अपने एशोशिएसन का जर्सी देकर आदरपूर्वक किया।वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिला अन्तर्गत बालुघाट के रहने वाले है।अभी तक वे साईकिल से 460 दिन मे 19 राज्यो मे लगभग 30 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चूंके है।यात्रा के दौरान SAVE DRIVE-SAFE LIFE की संदेश बैनर के माध्यम से मजबूती से दे रहे है। एक दिसंबर 2020 को उन्होने सिलीगुड़ी से यात्रा शुरु किया था।मधाई पाॅल बताते है कि वे छः भाई बहनो मे सबसे छोटे है।बारहवी तक पढ़ाई करने के बाद मोटर ट्रेनिंग सेंटर मे लोगो को गाडी चलाना सिखाते थे,लेकिन बचपन से ही पढाई करने के दौरान उनके मन मे भारत दर्शन की ईच्छा थी।एक दिन मे औसतन 100 किलोमीटर साईकिल वह चलाते है।जंहा रात होती है वही ठहर जाते है।चाहे वह गांव हो या शहर।अपने साईकिल पर ही लगभग 25 केजी वजन का सोने की बिस्तर,छोटा टेंट,पंप, उनकी निजि बैग बांध कर यात्रा करते है।समाज के लोग अपने तरीके से उनका हर जगह मदद कर रहे है।
इसी यात्रा के दौरान पूर्णिया में डॉ राकेश शर्मा ,राणा प्रताप सिंह, विजय शंकर, नवीन सिंह ,अनिल लोहिया, राजीव सिंह, अनुपम सिंह, शंकर सिंह, निकुंज बिहारी , प्रियांशु दत्त से मुलाकात हुई एवं एसोसिएशन कार्यालय में उन्हें सम्मानित कर बिदा किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने कहा- मैंने जो किया उसे बिहार की जनता ने स्वीकारा

Sun Mar 6 , 2022
मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने कहा- मैंने जो किया उसे बिहार की जनता ने स्वीकारा-समाज बेहतर होगा तो प्रदेश बेहतर होगा, आज पूरा देश बिहार की जीविका को कर रहा है फॉलोपूर्णिया/राजेश कुमार झा। समाज सुधार अभियान के अंतिम चरण में पूर्णिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement