तुरसा पट्टी गांव मे एक घर से लाखो की चोरी, सेफ तोड़कर 50 हजार नकद–सोने के जेवर व तीन मोबाइल पार करके मौके से फरार हुए चोर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना शाही क्षेत्र के ग्राम तुरसा पट्टी में अज्ञात चोरों ने रात को एक घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया।सुबह जब मकान मालिक जागे तो उनको चोरी का पता चला पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
पीड़ित पदानवीर पुत्र काशीराम ने बताया कि वह रात में परिवार के साथ सो रहे थे। सुबह उठकर देखा तो घर में रखी सेफ टूटी हुई पड़ी थी और उसका पूरा सामान गायब था।
दानवीर के मुताबिक सेफ में रखे 50,500 रुपये नकद,, सोने के जेवर जिनमें एक सोने का हार, नथ, मंगल टीका, लॉन्ग कुंडल, तथा तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में भी भय का माहौल है।
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और पूरे मामले की जांच कर चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।लोगो का कहना है कि ठंड बढ़ने पर चोरी की घटनाओं में इजाफा होता है उनकी मांग है कि पुलिस के द्वारा रात में गश्त बड़ाई जाए जिससे चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है।
थानाध्यक्ष शाही ने बताया कि तुरसा पट्टी गांव मे अज्ञात चारो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया वाई मामले मे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है जल्द ही अज्ञात चोरों को पकड़कर जेल भेजा जायेगा ।




