नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों में तथा प्रत्याशियों में बढी सरगर्मी

नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों में तथा प्रत्याशियों में बढी सरगर्मी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय नगर पंचायत चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों में बहुत उत्साह एवं टिकट पाने की बेचेनी देखने को मिल रही है। बता दे कि संभवत: दिसंबर मांह में नगर पंचायत चुनाव होना है जिसको लेकर संभावित उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों की बेचैनी बढ़ती चली जा रही है। लोगों का कहना है कि इस बार का चुनाव बहुत ही संघर्षपूर्ण होगा जिसमे सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट देंगे और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। अभी लोगों में यह भी चर्चा है कि परिसीमन में सीट परिवर्तन होगा कि नहीं, वहीं संभावित उम्मीदवार जनमानस में जाकर अपने अपने पक्ष में लोगों को प्रभावित कर रहे हैं और अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में यह देखना है कि आदर्श नगर पंचायत अतरौलिया में किस पार्टी द्वारा किस व्यक्ति को टिकट देकर पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाएगा। वही कई दावेदार निर्दल भी चुनाव लड़ सकते हैं ऐसे में यह लोग अभी से जनता के बीच में जाकर उनका आशीर्वाद मांग रहे हैं। चट्टी चौराहा एवं चाय पान की दुकानों पर सुबह शाम नगर पंचायत चुनाव की चर्चा जोरों से चल रही है, वहीं नगर पंचायत के परिसीमन को लेकर प्रत्याशियों में भी उलझन बनी हुई है। यह उलझन टिकट पाने को लेकर है। संभावित प्रत्याशियों द्वारा टिकट पाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जहां समाजवादी पार्टी से लगातार चार बार से चुनावी जंग जीत रहे वर्तमान चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल का पुनः मैदान में आना निश्चित है। वही सूत्रों के अनुसार टिकट को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में देखने को मिल रही है। इस पार्टी से चेयरमैन पद हेतू टिकट मांगने वाले संभावित उम्मीदवारों की संख्या लगभाग दहाई को छू रही है। जिसमे भारतीय जनता पार्टी से चेयरमैन पद हेतु प्रमुख दावेदारी जनसंघ काल से ही भाजपाई, पार्टी संगठन में भी तमाम पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके पार्टी के बुरे वक्त में भाजपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी रह चुके विवेक कुमार जायसवाल की है। जिनकी छवि समाज में कर्मठ, इमानदार, संघर्षशील एवं जुझारु छवि के रूप में जाने पहचाने जाते है, तथा व्यापारी बहुल अतरौलिया नगर पंचायत में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहने के कारण व्यापारी वर्ग एवं अन्य वर्ग के मतदाताओं में भी इनकी पकड़ अच्छी व मजबूत है। वही पूर्व प्रत्याशी दिनेश कुमार मद्धेशिया भी टिकट के प्रमुख दावेदार में एक है। इसके अतिरिक्त पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा रमेश सिंह रामू, वैभव चौरसिया, रामआसरे सोनकर, महेंद्र यादव, लालजी सिंह, मोहम्मद अनवर हाजी अंसारी के अतिरिक्त सूत्रों के अनुसार रामचंद्र जायसवाल पूर्व चेयरमैन भी भाजपा एवं बसपा दोनों दलो में टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी से पूर्व चेयरमैन तथा लगातार चार बार से चुनावी जंग में मात खा रहे पूर्व प्रत्याशी रामचंद्र जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद निषाद उर्फ़ बबलू, हिमांशु विनायकर उर्फ टीटू चेयरमैन पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। फिलहाल भाजपा, सपा, बसपा एवं अन्य जो भी दल है उस दल से किसको टिकट मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बीएलओ के कार्य की प्रशंसा की

Thu Sep 15 , 2022
जांजगीर-चांपा 15 सितम्बर 2022/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर (छ०ग०) एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ अन्तर्गत समस्त मतदाताओं का मतदाता परिचय पत्र में आधार नं० का लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 […]

You May Like

Breaking News

advertisement