प्रकृति संरक्षण के लिए युवाओं की सोच में परिवर्तन की आवश्यकता, युवा पौधरोपण के लिए आगे आएं : ब्रह्मचारी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

श्री जयराम शिक्षण संस्थान में परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने किया पौधरोपण तथा छात्राओं को भी दी प्रेरणा।
कोरोना महामारी ने पर्यावरण के महत्व को समझाया, कोरोना काल में ही ऑक्सीजन की पड़ी जरूरत।

कुरुक्षेत्र, 16 जून :- देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने बुधवार को लौहार माजरा में संस्थान परिसर में पौधारोपण करते हुए कहाकि मानव ने पर्यावरण एवं प्रकृति से काफी खिलवाड़ किया है जिसका परिणाम मानव समाज को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में आज प्रकृति संरक्षण के लिए युवाओं की सोच में भी परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। बहुत से युवा पर्यावरण के क्षेत्र में प्रकृति को बचाने में जुटे भी हुए हैं। इस मौके पर ब्रह्मचारी ने जयराम शिक्षण संस्थान में पीपल, नीम, रुद्राक्ष सहित अन्य पौधे लगाए। ब्रह्मचारी ने मौके पर मौजूद संस्थान के शिक्षकों को कहाकि वे छात्राओं को पर्यावरण के महत्व के बारे में समझाएं तथा उन्हें आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने इस बात की सराहना की कि जयराम कन्या महाविद्यालय, जयराम महिला बी. एड. कालेज, जयराम पॉलिटेक्निक व केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में जब भी किसी छात्रा एवं शिक्षक का जन्मोत्सव इत्यादि अवसर होता है तो पौधरोपण किया जाता है। यह एक अच्छी परम्परा है। ब्रह्मचारी ने कहा कि विशेषकर युवा वर्ग व समाज के सभी लोगों को पौधरोपण एवं जल संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। लोगों को इस कोरोना जैसी महामारी ने पर्यावरण का महत्व समझा दिया, क्योंकि इस कोरोना काल मे सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की हुई और ऑक्सीजन पौधारोपण से ही होती है। उन्होंने मौके पर सभी लोगों को पर्यावरण की रक्षा की शपथ भी दिलाई। ब्रह्मचारी ने कहाकि जिस तरह प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है उसे संतुलन में लाना भी मनुष्य का कर्तव्य है। तभी तो प्रकृति भी संतुलन में रहेगी और कोरोना जैसी महामारी में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हो पाएगी। जिस तरह से लोग पेड़ काट रहे हैं उसी तेजी से लोग पौधे लगाएं व उसकी रक्षा करे। इस अवसर पर जयराम विद्यापीठ ट्रस्टी श्रवण गुप्ता, राजेश सिंगला, प्रवेश राणा, यशपाल राणा सहित चारों जयराम शिक्षण संस्थान की प्राचार्या डा. प्रतिभा श्योकंद, डा. नीता शर्मा, मनप्रीत कौर व अंजू अग्रवाल के इलावा डा. सरोजनी जमदग्नि, दीप्ति शर्मा प्रभजोत विर्क, नीलम शर्मा इत्यादि भी मौजूद रहे।
श्री जयराम शिक्षण संस्थान में पौधरोपण करते हुए ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी एवं अन्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परिवहन विभाग अल्मोडा ने ओवरलोडिग व त्रीव गति से चलने वाले वाहनो पर कसा शिकंजा

Wed Jun 16 , 2021
परिवहन विभाग अल्मोडा नेओवरलोडिग व त्रीव गति से चलने वाले वाहनो पर कसा । शिकंजाआज दि16/06/2021 को परिवहन विभाग अल्मोडा को शिकायत मिल रही थी कि रानीखेत व अल्मोडा मोटर मार्ग पर ओवर लोडिग तथा तेज गति से वाहन चलने के शिकायत के चलते परिवहन विभाग द्वारा रानीखेत मार्ग तथा […]

You May Like

advertisement