आज़मगढ़: जल निकासी को लेकर मोहल्ला वासियों में चिंता की लहर

जल निकासी को लेकर मोहल्ला वासियों में चिंता की लहर। ,,मुबारकपुर आजमगढ़ रेशमी नगरी मुबारकपुर के मोहल्ला अमिलो में इन दिनों पोखरिया पर चारों तरफ से कम होने के कारण मुहल्लों के पानी की निकासी की समस्या सामने नजर आ रही है जी हां बात करते हैं नगरपालिका के मोहल्ला अमिलो खास इमामबाड़ा के पास पोखरी पर दिन पर दिन लोक कब्जा जमाए बैठे हैं बारिश की आशंका होते ही मोहल्ले वासियों में पानी की निकासी को लेकर चिंतन उत्पन्न हो जाती है इस बाबत को लेकर मोहल्ले वासियों ने सांसद दिनेश लाल निरहुआ को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया इतना ही नहीं चेयरमैन से लेकर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी तक मोहल्ले वासियों का आए दिन दौड़ना पड़ता है इसके बावजूद भी न तो नगरपालिका और न ही प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान दे रहा है भाजपा नेता कमर आजमी उर्फ विधायक ने कहा कि हम लोगों ने अधिशासी अधिकारी से लेकर चेयरमैन तक कई बार इस जन समस्या को अवगत कराया की जल निकासी की नगरपालिका व्यवस्था करें ताकि बरसात के दिनों में जाम पानी की निकासी हो सके उन्होंने यह भी कहा कि गंदे पानी खट्टा होने के कारण घरों की नलों में पानी दूषित आने लगा है आगे उन्होंने यह भी आगाह करते हुए कहा कि मुबारकपुर नगर पालिका मैं कई बार भयंकर बीमारियों से कस्बा जो चुका है इसके बावजूद भी नगरपालिका लापरवाह बना हुआ है उन्होंने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द जल निकासी की समस्या को दूर कराया जाए ताकि लोगों की चिंता कम हो सके

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वासंतीक चैत्र नवरात्र पर कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न

Sat Apr 1 , 2023
वासंतीक चैत्र नवरात्र पर कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न। अघोरा चार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी पीठाधीश्वर किकुंड शिवालय वाराणसी की कृपा से आज दिनांक 23 ,3, 2023 दिन गुरुवार को अघोरा चार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान कैथी शंकरपुर लालगंज आश्रम परिसर में नवमी तिथि पर कुवारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement