उत्तराखंड:जिलों के साथ-साथ शासन में होने जा रहा है बड़ा फेरबदल


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून –उत्तराखंड में आखिरकार ब्यूरोक्रेसी में बडे फेरबदल की तैयाारी अंतिम दौर में पंहुच चुकी है। सूत्रों की मानें तो देहरादून,हरिदार,पिथौरागढ,टिहरी बागेश्वर,उधमसिंहनगर जैसे जिलो में बडे फेरबदल की तैयारी है। जानकार इशारा कर रहे है कि पहली सूची सचिवालय में सचिव स्तर की जारी होने जा रही है जिसमे कृषि समेत कई विभागों के सचिव बदले जा सकते हैं।इसके ठीक बाद अगले 48 घंटो में जिले में फेरबदल की तैयारी। बीते 15 दिनों से जारी चर्चायें वार्ता अब समाप्त हो चुकी है । गढवाल मंडल के एक बडे जिले में बडा फेरबदल होगा ज्बकि दूसरे छोटे जिले में बडा परिवर्तन सरकार ने फिलहाल टाल दिया है। कुमाऊं मंडल के बडे जिले में बडा फेरबदल तय है ज्बकि पहाड के जिलो में भी सरकार बडा निर्णय़ लेने जा रही है। सूत्र बताते है कि गढवाल मंडल के एक बडे जिले में एक अफसर के नाम का अधिक दबाव होना वहाँ जिलाधिकारी स्तर पर कोई फेरबदल न होने का कारण बन सकता है वहीं तमाम प्रयास कर चुके एक आईपीएस को फिलहाल जिले का मोह छोडना पडेगा। सूत्र बताते है कि प्रदेश के एक बडे जिले में डीआईजी ( पहले से प्रमोट) को लाने की शुरुआती चर्चा पर ही  शासन का ब्रेक लग गया है। बरहाल चर्चायें अब खत्म होती नजर आ रही है। गढवाल मंडल के बडे जिले में प्रमोटी आईएएस अफसर का नाम सबसे आगे चल रहा है। ज्बकि पहाड में तैनात आईएएस दंपत्ति को सरकार अहम जिम्मेदारी दे सकती है। सचिवालय में कई दिनों से साइड लाइन चल रहे एक अफसर अहम पोस्टिंग पाने के कगार है,ज्बकि सरकार स्वास्थ्य जैसे महकमे को लेकर अहम निर्णय करने जा रही है। सरकार जिलो में जिलाधिकारीयों को जनता के प्रति और अधिक जवाबदेह व उपलब्धता को प्राथमिकता देगी। ये जानकारी सिर्फ चर्चाओं के आधार पर है अंतिम निर्णय सरकार का आदेश के रूप में सामने आयेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिहोवा के 3 तीर्थों को विकसित करने पर खर्च किया जाएगा करीब 6 करोड का बजट : संदीप

Fri Jun 4 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 पिहोवा के गांव थाना, गुमथला, भौर सैंयदा के तीर्थों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के दिए आदेश। तीर्थों के निर्माण कार्यों में आ रही दिक्कतों में खेल मंत्री संदीप सिंह ने की अधिकारियों से चर्चा। पिहोवा के तीर्थों पर सफाई […]

You May Like

advertisement