रक्त का कोई विकल्प नहीं, जनकल्याण में रक्तदान करना पुण्य का कार्य : प्रो. ढींगरा

रक्त का कोई विकल्प नहीं, जनकल्याण में रक्तदान करना पुण्य का कार्य : प्रो. ढींगरा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

केयू के यूआईईटी संस्थान द्वारा गांव खेड़ी ब्राह्मणा में राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का तीसरा दिन सम्पन्न।

कुरुक्षेत्र 25, मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान द्वारा गांव खेड़ी ब्राह्मणा में राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के तीसरे दिन गांव के सामुदायिक केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविधालय के डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील ढींगरा ने कहा कि रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है तथा रक्तदान को परोपकार की दृष्टि से महादान कहा गया है। इसलिए मनुष्य को जनकल्याण हेतु इस सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि यातायात संसाधनों की अधिकता के कारण सड़क दुर्घटना के केस भी बढ़ गए हैं तथा ऐसे समय में रक्त की अत्याधिक आवश्यकता होती है इसलिए समय रहते मानव जीवन के कल्याण के लिए युवाओं को रक्त दान करना चाहिए।
यूआईईटी संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में संस्थान के विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच निर्मल सिंह के सहयोग से ही ग्रामीण रक्तदान के कार्यों में रूचि ले रहे हैं। डॉ. राजेश ने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश हस्पताल की टीम में डॉ. रमा के नेतृत्व में एलटी करनैल सिंह, सुमित कुमार, निखिल, विकास, रोहित ने लगभग 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर डॉ. सुनील नैन, डॉ. हरनेक सैनी, हरिकेश पपोसा, मंजीत सिंह, बलदेव, परवीन, पवन, जगबीर व सौरव सहित सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शतचंडी यज्ञ में भाग लेने से विरोधी स्वंय पस्त हो जाते है : महंत बंसी पुरी

Sun Mar 26 , 2023
शतचंडी यज्ञ में भाग लेने से विरोधी स्वंय पस्त हो जाते है : महंत बंसी पुरी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिकदूरभाष – 9416191877पिहोवा संवाददाता – कुश आश्रम में हर मास होता है कन्या पूजन और सैंकड़ों कन्याओं का होता है आगमन।जरूरतमंद कन्याओं की शिक्षा, चिकित्सा और विवाह में […]

You May Like

Breaking News

advertisement