मित्रता में कोई ऊंच-नीच व भेदभाव नहीं होता : शुकदेवाचार्य

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया कृष्ण-सुदामा मित्रता प्रसंग।

कुरुक्षेत्र,16 फरवरी:- सन्निहित सरोवर स्थित प्राचीन श्री दुखभंजन महादेव मंदिर में माघ मास के उपलक्ष्य में करवायी जा रही श्रीमद्भागवत क‌था में कथाव्यास शुकदेवाचार्य ने श्री कृष्ण – सुदामा मित्रता प्रसंग विस्तार से सुनाया। मुख्य यजमानों जय कुमार शर्मा,अरुण शर्मा व वरुण शर्मा परिवार ने सर्वदेव एवं भागवत पूजन करके दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रसंग में कथाव्यास शुकदेवाचार्य ने कहा कि मित्रता में कोई ऊंच-नीच व भेदभाव नहीं होता।मुसीबत में साथ निभाने वाला ही सच्चा मित्र होता है। श्रीकृष्ण ने अपने मित्र सुदामा के जीवन की परिस्थतियों को भांपते हुए बिना कुछ पूछे वह सभी सुख प्रदान किए, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।इसी तरह सुदामा ने भी मित्रता धर्म निभाते हुए अपने सखा श्रीकृष्ण को अपनी दयनीय स्थिति के बारे में कुछ नहीं बताया। इस मौके पर गायक मुरारी भार्गव द्वारा सुनाए गए भजन मेरे यार सुदामा रे,बड़े दिनों में आए…सुनाया।भागवत आरती में आचार्य विनोद मिश्र, ज्ञानचंद शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, वीरभान शर्मा,प्रेम मदान,अजय ठाकुर, विजय ठाकुर, अनुराधा पाठक, सुषमा शर्मा व कुसुम गान्धी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भागवत पूजन में हिस्सा लेते यजमान।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आम आदमी पार्टी दीदार गज से रश्मि विश्वकर्मा सदर प्रत्याशी कृपा शकर पाठक ने किया नामांकन

Wed Feb 16 , 2022
आम आदमी पार्टी दीदार गज से रश्मि विश्वकर्मा सदर प्रत्याशी कृपा शकर पाठक ने किया नामांकन आजमगढ़:आम आदमी पार्टी सदर क्षेत्र के प्रत्याशी कृपा शकर पाठक ने व दीदारगज विधानसभा क्षेत्र के रश्मि विश्कर्मा ने भी अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ किया नामांकन सदर विधानसभा क्षेत्र ऑटो रिक्शा चालक […]

You May Like

Breaking News

advertisement