आज़मगढ़:यूरिया एवं डीएपी उर्वरक की कोई कमी नही- जिलाधिकारी


आजमगढ़ 21 जनवरी– जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद आजमगढ़ में यूरिया एवं डीएपी उर्वरक की कोई कमी नही है। यूरिया एवं डीएपी उर्वरक जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि पीसीएफ मंदुरी में यूरिया उर्वरक का सामान्य स्टाक 5.940 मै0टन एवं प्रीपोजिसनिंग स्टाक 491.220 मै0टन, पीसीएफ जाफरपुर में सामान्य स्टाक 667.02 मै0टन, डीसीएफ जाफरपुर में सामान्य स्टाक 11.340 मै0टन, निजी थोक विक्रेताओं के यहॉ 329.555 मै0टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध है।
जनपद में फुटकर बिक्री केन्द्रों साधन सहकारी समिति पर 724.560 मै0टन, केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार पर 78.120 मै0टन, पीसीएफ केन्द्र पर 85.050 मै0टन, जिला सहकारी संघ लि0 पर 217.980 मै0टन, यूपी एग्रो केन्द्र पर 13.095 मै0टन, आईएफएफडीसी पर 183.780 मै0टन, एग्री जक्सन केन्द्र पर 809.435 मै0टन, गन्ना समितियॉ पर 0.270 मै0टन, औद्यानिक समितियॉ पर 21.870 मै0टन एवं निजी फुटकर बिक्रेताओं के यहॉ 6150.950 मै0टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध है।
पीसीएफ जाफरपुर में डीएपी का सामान्य स्टाक 1809.400 मै0टन, डीसीएफ बूढ़नपुर में डीएपी का सामान्य स्टाक 78.550 मै0टन, डीसीएफ जाफरपुर में डीएपी का सामान्य स्टाक 490.450 मै0टन तथा निजी थोक विक्रेताओं के यहॉ 217.850 मै0टन डीएपी उर्वरक उपलब्ध है। साथ ही जनपद में फुटकर बिक्री केन्द्रों साधन सहकारी समिति पर 149.900 मै0टन, पीसीएफ केन्द्र पर 152.800 मै0टन, जिला सहकारी संघ लि0 पर 36.700 मै0टन, यूपी एग्रो केन्द्र पर 4.150 मै0टन, आईएफएफडीसी पर 78.800 मै0टन, एग्री जक्सन केन्द्र पर 72.299 मै0टन एवं निजी फुटकर बिक्रेताओं के यहॉ 1058.883 मै0टन डीएपी उर्वरक उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि उर्वरक क्रय करने हेतु आधार कार्ड एवं खतौनी को शासन द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। अतः कोई भी किसान उर्वरक प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड एवं खतौनी लेकर बिक्री केन्द्रों पर पीओएस मशीन से उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त किसी भी केन्द्र पर यूरिया एवं डीएपी उर्वरक प्राप्त करने में किसी भी किसान को कोई कठिनाई आती है तो जिला कृषि अधिकारी के मो0नं0 7839882455/9453072429 के साथ-साथ विकास खण्ड पल्हनी हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 8353950851, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9452188481, सठियॉव हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9565131707, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9648655316, जहानागंज हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9838831145, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9415394321, रानी की सराय हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 6393486180, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9170791607, मुहम्मदपुर हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9450090226, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9838405622, तहबरपुर हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9889102059, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9415314954, मिर्जापुर हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 8765508955, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9451343131, लालगंज हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 8902276366, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 8318766715, ठेकमा हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 8318868101, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9455040588, पल्हना हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9451516308, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 8090894292, तरवां हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 6307812996, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9616162606, मेंहनगर हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9628927337, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9889723986, कोयलसा हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 7652012295, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9889909058, अहरौला हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 7275329095, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9795166480, अतरौलिया हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9838173093, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9473784925, अजमतगढ़ हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 7800569293, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 7007883914, हरैया हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 8004570450, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 7376873611, महराजगंज हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9453534485, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9628569723, बिलरियागंज हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9919120723, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9651115291, मार्टीनगंज हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9406527433, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 7054031108, फूलपुर हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9838076273, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार 9505816528 एवं विकास खण्ड पवई हेतु सहायक विकास अधिकारी कृषि 9794162895, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार के मो0 नं0- 7570922401 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना अपडेट: प्रदेश में कोरोना लगातार डरा रहा है,आज भी 4964 नए मामलों की पुष्टि और मरीजों की मौत,

Fri Jan 21 , 2022
उत्तराखण्ड में कोरोना के 4964 नए मामले,8 मरीज की मौत—-26950 कोरोना केस प्रदेश में एक्टिव— आज आये मरीजो का जिलेवार आंकड़ा अल्मोड़ा -261 बागेश्वर-214 चमोली–55 चम्पावत- 279 देहरादून-1489 हरिद्वार–706 नैनीताल–666 पौड़ी गढ़वाल- 375 पिथौरागढ़- 195 रुद्रप्रयाग- 44 टिहरी गढ़वाल -120 उधमसिंगनगर-485 उत्तराकाशी-75 Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement

call us