श्रीमद् भागवत जैसी कथा दुनिया में कोई भी नहीं है :शतायु संत विज्ञानानंद जी गौशाला मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का दूसरा दिन

करतारपुर (गौतम ) := श्री बांके बिहारी जी की अपार कृपा से गौशाला प्रबंधक कमेटी के सहयोग के साथ भगत सावन मल्ल हाल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन बड़ी ही श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना के साथ दूसरे दिन किया गया। जिसमें शतायु संत अनंत विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी विज्ञानानंद जी सरस्वती कनखल हरिद्वार वालों ने श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन ध्यान योग की महिमा के बारे में बताया। उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि श्री मद् भागवत जैसी कथा दुनिया में कोई भी नहीं है और भगवान का नाम, भगवान की कथा, भगवान ध्यान, भगवान का स्मरण ,भगवान का कीर्तन हमेशा ही करना चाहिए। जिससे सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । उन्होंने “भजमन राम चरण सुखदाई” भजन गाकर गाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर मंच का संचालन पंडित राज कुमार कौशल ने किया। इस मौके पर श्यामसुंदर पटवारी, सुदर्शन ओहरी, राकेश पुरी, ओमप्रकाश, गौशाला प्रधान बलराम गुप्ता, अमन गौतम, राकेश पुरी, मास्टर अमरीक सिंह, कुलदीप अग्निहोत्री, ललित मोहन अग्रवाल, पंडित वेद प्रकाश, स्वामी राहुल जी, हरिहर महाराज जी, विनोद शास्त्री, सोहन लाल शास्त्री, स्वामी राम स्वरूप, अशोक गुप्ता, मोहित गुप्ता, मंजू गुप्ता, पूजा शर्मा ,तृप्ता कौशल, डॉक्टर रमन गुप्ता ,पूनम गुप्ता ,उमा शर्मा डॉक्टर आरती गुप्ता ,कमला गुप्ता, रंजना, कांता सूरी, शशि शर्मा, राजरानी, कमला देवी, पूनम ,अजय कुमार ,राजू जी ,सत्यम, पंडित जयप्रकाश, पंडित अशोक कुमार ,पंडित कैलाश, पंडित जानकी वल्लभ, पंडित मुनीमजी ,पंडित पिंटू, भारत भूषण शर्मा, रितु गौतम, गीता बाहरी, नंद लाल अग्रवाल, मनीष शर्मा ,राजेश शर्मा, मनीष सेठ ,ओम प्रकाश ,ममता अग्निहोत्री , कांता रानी वर्मा ,गीता बाहरी, सरजू तिवारी, राहुल पांडे, रामजी शुक्ला, ज्ञानेंद्र अवस्थी, आनंद ,विशाल ,राघव ,अजय पांडे, मोहित कुमार, रोहित द्विवेदी ताराचंद शर्मा, फतेह राम शास्त्री ,विष्णु नारायण पांडे ,शिवकुमार तिवारी, रामराजा शुक्ला, पप्पू सहित अन्य भक्तजन मौजूद थे।

कैप्शन- श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे शतायु संत स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज कथा सुनाते हुए दूसरे चित्र में कथा श्रवण करते हुए भक्तजन

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:गाफिल की पंक्ति ‘पढ़ेगी रजिया, पढ़ेगा हरिया, साक्षर होगा जिला अररिया’ से सार्थक हुआ था साक्षरता अभियान

Tue Nov 30 , 2021
गाफिल की पंक्ति ‘पढ़ेगी रजिया, पढ़ेगा हरिया, साक्षर होगा जिला अररिया’ से सार्थक हुआ था साक्षरता अभियान सुपुर्द-ए-खाक के लिए उमड़ा जन शैलाब अररिया संवाददाता 5 मई 1965 को ननिहाल बसंतपुर ककुड़वा अररिया में जन्मे सीमांचल की शान मशहूर व मारूफ शायर,अधिवक्ता,पत्रकार व ऑल इंडिया रेडियो के उद्घोषक हारून रशीद […]

You May Like

advertisement