एक और दो मार्च को हो सकती है हल्की बारिश मौसम का परिवर्तनशील होना फसलों के लिए लाभकारी नहीं

एक और दो मार्च को हो सकती है हल्की बारिश
मौसम का परिवर्तनशील होना फसलों के लिए लाभकारी नहीं।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 28 फरवरी : बढ़ता तापमान जहां किसानों एवं कृषि विशेषज्ञों के लिए चिंता विषय बना हुआ था। वहीं अब मौसम के परिवर्तनशील होने से भी खेतों खड़ी फसलों को लाभ होने वाला नहीं है। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. सी. बी. सिंह ने कहाकि मौसम विभाग से जिस तरह तेज हवाएं चलने और आंधी तूफान आने के आने वाले दो दिनों में संकेत दिए जा रहे हैं यह खेतों में खड़ी फसलों के लिए लाभकारी नहीं है। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से कहा कि कुरुक्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में 1 व 2 मार्च को आंशिक बादल तथा कहीं-कहीं हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना कही गई है लेकिन बाद में मौसम खुश्क संभावित है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के कुछ क्षेत्रों तेज बारिश की भी बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह का इस समय मौसम परिवर्तन किसानों के लिए लाभकारी नहीं है।
कृषि वैज्ञानिक डा. सी. बी. सिंह।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आपराधिकपुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने शहीद आरक्षी स्व0 संदीप निषाद के घर पर जाकर उनके पिता व परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर सम्पूर्ण पुलिस परिवार के उनके साथ किसी भी परिस्थिति में साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता प्रकट कीआपराधिक

Tue Feb 28 , 2023
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने थाना अहरौला क्षेत्र के बिसयीपुर गांव में प्रयागराज में घटित आपराधिक घटना में शहीद आरक्षी स्व0 संदीप निषाद के घर पर जाकर उनके पिता व परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर सम्पूर्ण पुलिस परिवार के उनके साथ किसी भी परिस्थिति में साथ खड़े […]

You May Like

Breaking News

advertisement