जालौन:गाजे बाजे के साथ निकली राम बरात,जगह जगह पर हुई पुष्पो की वर्षा

गाजे बाजे के साथ निकली राम बरात

जगह जगह पर हुई पुष्पो की वर्षा

कोंच(जालौन) श्री धर्माद्रा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित राम लीला महोत्सव में बीती रात रामलीला भवन से दशरथ नंदन श्री राम की बारात उठी इस बारात में सबसे पहले भगवान गजानन आगे आगे चल रहे थे वही भोले शंकर भी साक्षात बारात की शोभा बढ़ा रहे थे माँ सरस्वती जी भी बारात में शामिल रही साथ ही कई देवी देवताओं ने भी बारात में शिरकत की वही राम अपने अनुज लक्ष्मण भरत और शत्रु घन के साथ महाऋषि विश्वामित्र के रूप में केशव बबेले भी साथ चल कर चमर डुला रहे थे बारात रामभवन से उठकर सराफा बाजार चन्दकुआ चौराहा पहुंची जहां पर भारी भीड़ ने बारात का स्वागत किया चन्दकुआ से स्टेट बैंक होकर जनक बाजार स्थित डॉ श्याम चोपड़ा के आवास पहुंची जहां बारात में आये हुये बारातियों का जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर छुन्ना पटेल धनोरा अरविंद मिश्रा संजय सिंघाल सोहन बाजपेयी छुन्ना बाबा केके सोनी पुन्नी रिछारिया अतुल कुमार छोटे अग्रवाल लाल जी कुशवाहा नवनीत गुप्ता हल्ले कुशवाहा जवाहर अग्रवाल रामसहाय सेठ सन्तोष तिवारी अजय अग्रवाल अखिलेश बबेले मारुति नंदन सच्चु तिवारी आकाश शाड्रिल आदि मौजूद रहे सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल बलिराज शाही दरोगा मदन पाल दरोग़ा सर्वेश कुमार दरोग़ा एके त्रिवेदी दरोग़ा संजीब कटियार दरोग़ा जितेंद यादव दरोगा राजकुमार सिंह दरोग़ा विवेक कुमार यादव हेड कांस्टेविल राजा भेया सिपाही विकास यादव सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कोंच सर्किल का अर्दली रूम लिया

Sat Oct 9 , 2021
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कोंच सर्किल का अर्दली रूम लिया विवेचनाओं को जल्द निपटाये-पुलिस अधीक्षक कोंच(जालौन) जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बीते दिन कोंच कोतवाली में आकर सर्किल का रूम लिया है पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने सर्किल के सभी विवेचकों को निर्देश दिये है कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement