हरदोई: संपत्ति एवं वर्चस्व को लेकर संत कृपाल नगर में फिर मचा घमासान प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों पर लगाई रोक

हरदोई: संपत्ति एवं वर्चस्व को लेकर संत कृपाल नगर में फिर मचा घमासान प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों पर लगाई रोक I             

 नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई।

              हरदोई जिले के संडीला संत कृपाल नगर की संपत्ति को लेकर स्वामी दिव्यानंद ने घोषित उत्तराधिकारी देवेंद्र मोहन भवन की नातिन स्वर्ण लता के बीच एक बार फिर घमासान शुरू हो गया। संत कृपाल नगर में संडीला में 17 व18 सितंबर को आध्यात्मिक कार्यक्रम मैं भंडारे का कार्यक्रम तय है। जिला प्रशासन को खुफिया एजीसीओ से पता चला की कार्यक्रम के दौरान स्वामी दिव्यानंद के अनुयायियों के बीच कोई ना कोई विवाद हो सकता है इसलिए जिला प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी लौकी की सूचना पर एक बोर्ड के संत कृपाल नगर के मुख्य गेट पर वह लगवा दिया। इसके बाद शनिवार शाम को स्वर्णलता ने अपने पति डॉ मनोज के साथ प्रेस क्लब आकर अपना पक्ष रखा उन्होंने बताया कि संत कृपाल नगर मैं दिव्यानंद स्पिरिचुअल फाउंडेशन ट्रस्ट संचालित है। ऐसे में देवेंद्र मोहन का अपनी माता के नाम रजनी केयर फाउंडेशन बनाने का क्या उद्देश्य था। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: न्याय नहीं मिला तो करेंगे पलायन

Sun Sep 4 , 2022
हरदोई: न्याय नहीं मिला तो करेंगे पलायन                                     नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई।               हरपालपुर। कोतवाली क्षेत्र के चतरखा- बरनई गांव शनिवार को दो पक्षों में हुआ विवाद तूल पकड़ रहा है। न्याय न मिलने से परेशान 12 परिवार पलायन करने को मजबूर है। पीड़ितों ने मकानों की दीवार पर पलायन की […]

You May Like

Breaking News

advertisement