देवरिया:कुशहरी ग्राम में राजकीय दुकान के चयन में मचा हंगामा


दुकान दावेदारों के समर्थकों बीच मारपीट का तमाशा
चुनाव अधिकारी तथा ग्राम प्रधान जान बचाकर भागे|

देवरिया

*देवरिया जनपद के ब्लाक रामपुर का थाना अंतर्गत कुशहरी ग्राम सभा में एक नई राजकीय दुकान के चयन में 2 दुकानदारों के समर्थकों के बीच हाथापाई का दृश्य हंगामे के रूप में देखने को मिला उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है|

*ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान द्वारा नई दुकान की चयन प्रक्रिया में जो नियम बनाई गई थी वह बिल्कुल अवैध तथा हंगामा कराने का एक संकेत था और यही ही हुआ भी |

*यदि मतदान गुप्त ढंग से करा दिया गया होता तो यह हंगामा तमाशा के रूप देखने को नहीं मिलता |दोनों दलों के हंगामे के बाद ब्लॉक से आए B D O पंचायत बिंदा देवी , रामकृपाल यादव B D O( I A F) तथा ग्राम प्रधान अपनी अपनी जान बचाकर भागे जो दुकान चुनाव की अगली तिथि 26 जुलाई को तय किया गया है |

*जन चर्चा बनी रही कि जहां एक तरफ कोरोना का दौर चल रहा है तथा कोरोना के तीसरी लहर भी शुरू हों गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुशहरी ग्राम प्रधान निजाम अंसारी तथा अन्य कुछ चंद लोग मास्क का प्रयोग न करके दो गज दुरी का जमकर उलघन किये जिससे जनता में एक गलत संदेश देखने को मिला |

*इसी को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रत्याशी तथा राजकीय दुकान के दावेदार मोहित राव उर्फ गुड्डू राव ने वहा उपस्थित लोगों में मास्क बितरण करवाया तथा कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया | जो एक सराहनीय कार्य साबित होता हैं |

जिला सवांददाता सत्येंद्र यादव की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:पात्रों को नहीं मिला आवास ,बारिश में भीगने को है मजबूर

Tue Jul 20 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि जहां केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार सबको छत देने का वादा कर रही है वहीं क्षेत्र के भरसानी गांव में आवास की आस लिए कुछ पीड़ित परिवार बारिश में भीगने को विवश है। लोगों का आरोप है कि जो भी लोग […]

You May Like

Breaking News

advertisement