75 बर्षीय वृद्ध किसान का शव मिलने से मचा हड़कंप

“जालौन कोटरा थाना क्षेत्र अमरोड़ मौजा स्थित खेतों के समीप एक पेड़ के नीचे लगभग 75 बर्षीय बृद्ध किसान का शव मृतक के परिजनों को मिला।जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में कोटरा पुलिस इसकी सूचना दी।वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया। वहीं मौजूद परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक वृद्ध का नाम मनीराम केवट पुत्र कालीदीन केवट निबासी ग्राम सैदनगर बताया गया है।जो मूंगफली की फसल के लिए अपने खेत पर झक्कर लगाने के बाद वहीं पास से गुजरी वेतवा नदी पर स्नान करने गया हुआ था।और वहां से वापस लौटते समय एक आवारा सांड ने वृद्ध किसान को अपने तांडव का शिकार बना लिया।जिससे वृद्ध किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।और जिसके बाद वहां मौजूद किसानों ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन व वन विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द इन आवारा सांडो को यहां से पकड़वाकर कहीं और सुरक्षित जगह पर भेजा जाए जिससे हम सभी किसान निडर होकर अपनी किसानी का कार्य कर सकें।वहीं किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में कई अनगिनत आवारा सांड एवं आवारा पशु घूमते रहते हैं जो आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं।जिसका जीता जागता उदाहरण आज एक किसान की मौत है।जो आवारा सांड के द्वारा हुई है।जिसमें आपको बता दें कि ग्राम सैदनगर में इस समय पर आवारा गौवंशो का हुजूम जगह जगह देखने को मिलता है जो ग्रामीणों व किसानों एवं राहगीरों के लिए मुसीबत व काल बने हुए हैं।जिसके चलते लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।वहीं किसानों ने बताया कि अगर इन आवारा सांडो को वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा नहीं पकड़ा गया तो हम सभी किसान फसल उगाने में असमर्थ हो जाएंगे और भूंखो मरने की कगार पर पहुँच जाएंगे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:नहर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने पौधों का किया रोपड़

Sun Jul 4 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वासंवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन नहर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने पौधों का किया रोपड़ हसेरन कस्बे में निचली गंग नहर पुल के पास पड़ी जमीन में विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पौधे लगाए गए l दर्जनों की संख्या में पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया l वृक्षों […]

You May Like

advertisement